ताज़ा ख़बर

विदा होते-होते केरल के लिए जानलेवा बना मानसून, अब तक 30 की गई जान, कई राज्यों को किया गया अलर्ट

नई दिल्ली। मानसून (monsoon) जाते-जाते कई राज्यों को फिर से एक बार तरबतर कर दिया है। केरल में बेहिसाब हो रही भारी बारिश (Havy Rain) जानलेवा बन गई है। केरल (kerala) में बाढ़ और भूस्खलन (floods and landslides) से अब तक करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक दर्जन करीब लापता बताए जा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड (Uttarakhnad) के लिए तीन दिन का रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है। जबकि हरियाणा (Haryana), राजस्थान (Rajasthan), उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली (Delhi) में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

केरल में बड़ी तबाही
केरल में बेहिसाब बारिश के साथ लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की वजह से भारी तबाही हुई है। अकेले कोट्टायम में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि केरल में बारिश-भूस्खलन (rain-landslide) की घटनाओं में 26 लोग जान गंवा चुके हैं। NDRF की टीमें राहत और बचाव में जुटी हैं। राहत कार्य में तीनों सेनाओं की मदद ली जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने केरल के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें खासतौर पर कोट्टायम, इडुक्की, एनार्कुमल, पथनामथिट्टा और त्रिशूर के लिए बारिश का रेड अलर्ट है।

दिल्ली समेत उत्तर भारत में बदला मौसम
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश से मौसम बदल गया है। बारिश से उत्तर भारत के तापमान में गिरावट आई है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से भी कुछ राहत मिली है। दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है। अगले 2 दिनों तक दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।





इन इलाकों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के हाथरस, अलीगढ़, आगरा, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तीनापुर, चांदपुर, मेरठ, हापुड़, किठौर, मुरादाबाद, अमरोहा और आस-पास के इलाकों में 18 अक्टूबर को बारिश होगी। जबकि हरियाणा के पलवल, औरंगाबाद, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ एवं राजस्थान के टुंडला, भरतपुर, नागर और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है।

वायुसेना के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे
डिफेंस पीआरओ ने बताया कि इंजीनियरिंग और मेडिकल यूनिट के साथ कन्नूर से सेना के जवानों का दल बचाव कार्यों के लिए वायनाड पहुंच गया है। सेना की ओर से अब तक कुल 3 टुकड़ियां तैनात की गईं हैं। राहत सामग्री के साथ नेवी चॉपर के जरिए बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा जारी है। वायुसेना स्टेशन शंगमुघम में वायु सेना के 2 हेलिकॉप्टर एमआई-17 स्टैंडबाय पर हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर भारत की बात करें तो मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी बारिश जारी है। उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने सोमवार के लिए रेड अलर्ट और मंगलवार के लिए आरेंज जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार धाम यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। सोमवार के लिए स्कूलों को बंद रखा गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button