मध्यप्रदेश

कुन्नूर हादसा: सीहोर के वीर जवान जितेन्द्र का पार्थिव शरीर पहुंचा भोपाल, गृह ग्राम धामंदा में आज होगा अंतिम संस्कार

भोपाल। तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor of Tamil Nadu) में पिछले 8 दिसंबर को हुए हेलीकाप्टर हादसे (helicopter accident) में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के साथ 12 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore district of Madhya Pradesh) के धामंदा गांव (Dhamanda Village) के पैरो कमांडर जितेन्द्र कुमार वर्मा (Paro Commander Jitendra Kumar Verma) भी शहीद (Martyr) हो गए थे। जिसके बाद शहीद जितेन्द्र का शव (dead body of martyr Jitendra) आज दिल्ली से एक विशेष विमान से राजधानी भोपाल (capital Bhopal) लाया गया है। अब इसके बाद जितेन्द्र के पार्थिव शरीर उनके गांव धामंदा ले जाया जाएगा, जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार भोपाल जैसे ही शहीद जितेन्द्र वर्मा का पार्थिव शरीर उनके गांव के रवाना होगा, वैसे ही शहीद के सम्मान में भोपाल से लेकर सीहोर तक जगह-जगह पर उनके सम्मान में खड़े पुष्प वर्षा करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी धामंदा गांव पहुंचकर शहीद के अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। इस बीच एसपी मयंक अवस्थी (SP Mayank Awasthi) का कहना है कि धामंदा गांव में अंत्येष्टि के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। अंत्येष्टि स्थल तक पहुंचने के लिए दो मार्ग बनाए गए हैं। इस बीच पैरा कमांडो के घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि वहां पर भीड़ नहीं हो।





पूरा गांव गमगीन
जितेंद्र के निधन से पूरा गांव दुखी है। शहीद की अंतिम यात्रा की तैयारी में हर ग्रामीण जुटा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि देश सेवा करते शहीद हुए जवान को सभी नम आंखों से विदाई देंगे। उनकी अंतिम यात्रा में फूलों की बारिश की जाएगी। गांव के जिस रास्ते से पार्थिव शरीर लाया जाएगा, वहां तिरंगा लहरा रहा है।

बताया यह भी जा रहा है कि भोपाल एयर पोर्ट पर शहीद जितेन्द्र के पार्थिव शरीर पर सेना से कर्नल आंनद गोखले, भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पुष्प चक्र अर्पित किया है। इन्होंने कहा कि हर सैनिक का सपना होता है देश के लिए शहादत देने का, जिसे उन्होंने पूरा किया। इस मौके पर भोपाल पुलिस कमिश्नर, जॉइंट कमिश्नर इरशाद वाली, मंत्री विश्वास सारंग विधायक रामेश्वर शर्मा सुमित पचौरी ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button