ताज़ा ख़बर

PM आज जा रहे जम्मू के दौरे पर: रैली के लिए तय स्थान से 12 किमी दूर हुआ ब्लास्ट, सुरक्षा एजेंसियों के फूले हाथ-पांव

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू दौरे पर आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पीएम मोदी यह पहला दौरा है। इस दौरान पीएम मोदी जम्मू के सांबा जिले में होने वाले पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पर इससे पहले उनकी रैली के लिए तय कार्यक्रम स्थल से महज 12 किमी दूर ब्लास्ट हुआ है। जानकारी के मुताबिक धमाका जम्मू जिले के ललियाना गांव में हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विस्फोट की प्रकृति की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि यह आतंकवाद से संबंधित नहीं लगता है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए हैं।

पुलिस ने बताया कि सांबा जिले के बिश्नाह के ललायल इलाके के एक खेत में विस्फोट हुआ है। विस्फोट के कारण खेत में गड्ढा हो गया है। पुलिस को शक है कि यह विस्फोट आकाशीय बिजली के कारण हुआ है। पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। जनसभा स्थल पर चौकसी बढ़ा दी गई है। धमाके वाली जगह पर एसपी हेड क्वार्टर रमनीष गुप्ता, एसडीपीओ आरएसपुरा सुरेंद्र सिंह और थाना प्रभारी बिश्नाह विनोद कुंडल पहुंच गए हैं।

सुंजवां में मारे गए जैश के दो आतंकी
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को जम्मू के सुंजवां में सुरक्षा बलों द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के दो हमलावरों को मार गिराया गया था। इस एनकाउंटर की जांच से पता चला है कि आत्मघाती जैकेट पहने आतंकवादियों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा को बाधित करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर हमला करने की योजना बनाई थी। वहीं सांबा सेक्टर में सपवाल सीमा के पास से हिरासत में लिए गए पुलवामा के बिलाल अहमद वागे और अवंतीपोरा के गाइड शफीक अहमद शेख से पूछताछ में पता चला कि जैश के हमलावरों की एक शिविर के अंदर विस्फोट करने की योजना थी। सुरक्षा बलों ही हत्या का उनका इरादा था। वे ऐसी स्थिति बनाने चाहते थए कि पीएम मोदी को अपनी जम्मू यात्रा रद्द करने के लिए मजबूर करे।





अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में पहली बार जनसभा करेंगे। इस दौरान पीएम केंद्र शासित प्रदेश को करीब 20 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इसके अलावा 38 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारेंगे।

अमृत सरोवर योजना का करेंगे शुभारंभ
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री सांबा जिला के पल्ली से देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों को संदेश देंगे। कई मायनों में अहम प्रधानमंत्री के इस दौरे पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। मोदी इस दौरान प्रदेश को कोई बड़ी सौगात दे सकते हैं। पल्ली से ही प्रधानमंत्री अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का कायाकल्प किया जाएगा। पीएम दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां हो गई हैं। जम्मू और सांबा समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को चौक-चौबंद कर दिया गया है।

पीएम मोदी इन विकास कार्यों की देंगे सौगात
पीएम मोदी 38,082 करोड़ रुपये के औघोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान पीएम 2 हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे और साथ में जम्मू-श्रीनगर टनल का भी लोकार्पण करेंगे। जानकारी के मुताबिक मोदी दुबई से आये हुए इंवेस्टर्स के साथ खास मुलाकात करने जा रहे हैं। वे एमआर ग्रुप, डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर आगे की विकास योजनाओं पर चर्चा करने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button