ताज़ा ख़बर

सफलता: जम्मू पुलिस ने जैश के दो आंतकी माड्यूल को किया ध्वस्त, 11 को लिया शिकंजे में

जम्मू। जम्मू पुलिस (Jammu Police) ने अनंतनाग (Anantnag) में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो आतंकी माड्यूल (two terror modules) का भंडाफोड़ किया है। इस माड्यूल के 11 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री (objectionable material) बरामद की गई है। इसमें चीन निर्मित दो पिस्तौल (two pistols made in china) भी शामिल हैं।पकड़े आतंकी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के सीधे संपर्क में थे। ये अनंतनाग में सुरक्षा बलों पर हमले की फिराक में थे।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा और बिजबिहाड़ा इलाकों (Bijbihara localities) में पुलिस और विशेष सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रची है। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए। इस बीच श्रीगुफवाड़ा क्रासिग पर जांच के दौरान एक बाइक सवार को रोका गया तो उसने भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।

पकड़े गए आतंकवादियों में अब्बास अहमद खान (Abbas Ahmed Khan), अब्दुल रशीद गौगुजरी (Abdul Rashid Gaugujri) और पहलगाम निवासी हिदायतुल्ला (Hidayatullah resident of Pahalgam) शामिल हैं। पूछताछ के दौरान इन आतंकवादियों ने पुलिस को बताया कि वह जैश-ए-मोहम्मद के साथ काम करते हैं और पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों के सीधे संपर्क में हैं। तलाशी में उनके कब्जे से दो चाइनीज पिस्तौल, मैगजीन व गोलियां बरामद की गई। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आतंकियों की निशानदेही पर दो और आतंकियों शाकिर अहमद गोजरी (निवासी विड्डे-श्रीगूफवारा) व मुशर्रफ आमिन शाह (कटसू-श्रीगूफवारा) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी हथियार बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार अनंतनाग पुलिस ने बिजबिहाड़ा इलाके में दूसरे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर केएफएफ के छह आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनकी शिनाख्त फैयाज अहमद खान (लीवर-पहलगाम), मुंतजिर राशिद मीर (यानेर-पहलगाम), मोहम्मद आरिफ खान (मंदार गुंड सखरा), आदिल अहमद तांत्रे (हटिगाम), जाहिद अहमद नजर (लीवर-पहलगाम) के रूप में हुई। एक नाबालिग भी हत्थे चढ़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button