ताज़ा ख़बर

अनुच्छेद 370 हटने के दो साल बाद आज राहुल पहुंचेंगे कश्मीर, पार्टी नेताओं को देंगे कड़ा संदेश

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के दो साल बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज दो दिनी दौरे पर जम्मू-कश्मीर दौर पर पहुंच रहे है। राहुल यहां पर कांग्रेस के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वो गांदरबल जिले में स्थित कश्मीर की प्रसिद्ध शक्तिपीठ क्षीर भवानी मंदिर (Ksheer Bhavani Temple, the famous Shaktipeeth of Kashmir) जाकर दर्शन करेंगे। खबर यह भी है कि राहुल गांधी प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmed Mir) के पुत्र की शादी में भी शामिल होंगे। इससे पहले राहुल गांधी अनुच्छेद 370 के अंत के बाद 24 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर आना चाहते थे।

राहुल के दौरे को देखते हुए प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल (State in-charge Rajni Patil) समेत कश्मीर व जम्मू के प्रमुख नेता श्रीनगर पहुंच चुके हैं और तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। जम्मू से पूर्व मंत्री एवं उपाध्यक्ष रमण भल्ला (Raman Bhalla), महिला इकाई की अध्यक्ष इंदु पवार (Indu pawar), युवा इकाई के अध्यक्ष नीरज कुंदन (Niraj Kundan) श्रीनगर पहुंच चुके हैं। मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा (Ravindra Sharma) व अन्य कई नेता श्रीनगर पहुंचेंगे।





गुटबाजी पर विराम लगाने का प्रयास करेंगे राहुल
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) में गुटबाजी पर विराम लगाने का प्रयास राहुल गांधी करेंगे। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Former Chief Minister Ghulam Nabi Azad) के खेमों में कांग्रेस बंटी हुई नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एकजुट होकर मैदान में उतरे, इसके लिए राहुल गांधी पार्टी नेताओं को कड़ा संदेश या हिदायत दे सकते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button