ताज़ा ख़बर

आर्यन को जमानत दिलवाने कामयाब नहीं हुए शिंदे तो, शाहरुख ने रोहतगी समेत इन बड़े वकीलों की उतारी फौज

नई दिल्ली। मुंबई क्रूज ड्रग्स (Mumbai Cruise Drugs) मामले में फंसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पिछले 20 दिनों से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। शाहरुख खान अपने बेटे को जमानत दिलाने के लिए अब तक हर तरह की कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रहीं हैं। इस बीच उन्होंने अब आर्यन को जमानत दिलवाने के लिए वकीलों की फौज उतार दी है। बताया जा रहा है भारत सरकार के पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi, former Attorney General of the Government of India) आर्यन की जतानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) जिरह करेंगे।

बता दें कि इससे पहले आर्यन मामले में पैरवी वरिष्ठ वकील मानशिंदे ने की थी, लेकिन वह आर्यन को जमानत दिलवाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। इतना ही नहीं, शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन को जमानत दिलवाने के लिए लॉ फर्म, करंजावाला एंड कंपनी को भी उतारा है। इसके अलावा रूबी सिंह आहूजा और संदीप कपूर की टीम भी बॉम्बे हाईकोर्ट में अपने मुवक्किल आर्यन खान को जमानत दिलवाने की वकालत करेंगे। वकीलों की इस फौज में आनंदिनी फर्नांडीस और रुस्तम मुल्ला जैसे बड़े नाम शामिल हैं।





दिल्ली से गए मुकुल रोहतगी
सबसे खास नाम मुकुल रोहतगी का है, जो देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं। आर्यन के बचाव में दलील रखने के लिए रोहतगी विशेष तौर पर दिल्ली से मुंबई गए हैं। आज वो बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए दलीलें रखेंगे। मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज पर 2 अक्टूबर की शाम जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा था, तब वहां से आर्यन खान को भी पकड़ा गया था। आर्यन के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत अन्य कुछ लोगों को भी पकड़ा गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button