ताज़ा ख़बर

पार्टी नहीं तय, पर पंजाब के मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी सोनू सूद की बहन, एक्टर ने खुद दी जानकारी

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाला है। इस चुनाव में अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद (Actor Sonu Sood’s sister Malvika Sood) मोगा विधानसभा सीट (Moga assembly seat) अपनी किस्मत आजमाएंगी। हालांकि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी इसका खुलासा नहीं किया है। लेकिन चुनाव लड़ने की जानकारी उनके भाई सोनू ने अपने निवास पर मीडिया को दी। बता दें, कोरोना काल (Corona Time) में अपने जनहित के कार्यों के कारण प्रसिद्धि प्राप्त करने के बाद सोनू सूद ने खासी चर्चाएं बटोरी। पिछले दिनों सोनू सूद के आम आदमी पार्टी (AAP) में जाने की चर्चा भी खूब गरमाई।

सोनू सूद ने यह बड़ी घोषणा करने से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) से भी मुलाकात की थी। तबसे ही अटकलें लगाई जा रही थी सोनू सूद का परिवार राजनीति में एंट्री मार सकता है। वहीं कल शनिवार को सोनू के आवास पर दिनभर गहमागहमी रही थी। भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ कई अफसरों के पहुंचने से तरह-तरह की अटकलों का दौर भी चलता रहा था। लेकिन आज अब इस पर से पर्दा उठ गया है।





इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के साथ बैठक ने राजनीतिक गलियारों में इस अफवाह को हवा दी थी कि शायद पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार के रूप में सोनू सूद का राजनीतिक डेब्यू होगा। हालांकि, उसी वक्त इन अफवाहों को विराम लगाते हुए सोनू ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल के साथ राजनीति पर कोई बात नहीं हुई। अब तक हमने राजनीतिक मसलों पर कुछ भी बात नहीं की।

बता दें कि कोरोना काल में संकट के दौर में सोनू सूद ने सैकड़ों लोगों की हर तरह से मदद की। इस वजह से उन्हें गरीबों का मसीहा, प्रवासियों का मसीहा कहा जाने लगा। सोनून सूद ने प्रवासियों को घर जाने के लिए बस से लेकर ट्रेन और फ्लाइट्स के टिकट के इंतजाम किए। कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की किल्लत के दौर में भी वह मुस्तैदी से लोगों की मदद करते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button