ताज़ा ख़बर

पंजाब का रण: शिअद ने 64 उम्मीदवारों का किया ऐलान, खुद इस सीट लड़ेंगे सुखबीर

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर राजनीतिक पार्टियों (political parties) ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इस के मद्देनजर विपक्षी पार्टी शिरामणि अकाली दल (SAD) ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में मालवा क्षेत्र (Malwa region) पर विशेष फोकस किया गया है। इस क्षेत्र से 44, माझा से 11 और दोआबा से नौ प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

वहीं शिरामणी अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) इस बार के विधानसभा चुनाव में खुद भी मैदान में होंगे। फिरोजपुर सीट से लोकसभा सांसद सुखबीर सिंह बादल ने मालवा वेस्ट जोन की जलालाबाद सीट (Jalalabad seat) से चुनाव लड़ने का एलान किया है। बता दें कि 2022 का यह चुनावी रण शिअद प्रधान सुखबीर बादल के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। सुखबीर बादल को अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) की विरासत को बचाना भी एक बड़ी चुनौती है।

आज यहां पार्टी कार्यालय की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार शिअद के प्रधान सुखबीर बादल जलालाबाद विधानसभा सीट से , जत्थेदार तोता सिंह धरमकोट सीट ,जनमेजा सिंह सेखों जीरा सीट ,दलजीत चीमा रोपड़ सीट ,महेश इंदर सिंह ग्रेवाल लुधियाना पश्चिम, सिकंदर सिंह मलूका रामपुरा फूल , जगमीत सिंह बराड़ मौड सीट ,शरनजीत सिंह ढिल्लों साहनेवाल सीट और गुलजार सिंह रणिके अटारी (आरक्षित) सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे ।

खास बात यह है कि शिअद की रणनीति इस बार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) के सहयोगी रह चुके सुनील कानूगोलू बना रहे हैं। कानूगोलू की टीम इन दिनों पंजाब के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में काम कर रही है। उसी के अनुसार राज्यभर में शिअद का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।दरअसल, प्रकाश सिंह बादल उम्रदराज हो चुके हैं और ऐसे में माना जा रहा है कि इस चुनाव में शिअद की जीत का जिम्मा सुखबीर सिंह बादल के कंधों पर जा टिका है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button