ताज़ा ख़बर

सभी दलों की राय यूपी में समय हो विधानसभा चुनाव: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले सुशील चन्द्रा

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में तीन दिनों तक चुनावी तैयारियों का जायजा (Election preparations review) लेने के बाद आज गुरुवार को चुनाव आयोग (Election commission) ने एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दल (all political parties) यूपी में समय पर ही विधानसभा चुनाव (Assembly elections) कराने के पक्षधर हैं। हालांकि कुछ दलों ने कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) के बिना पालन किए होने वाली रैलियां पर चिंता जातई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा (Chief Election Commissioner Sushil Chandra) ने कहा कि सभी दलों से राय ली गई है। सभी दलों ने चुनाव कराने पर अपनी सहमति दी है। वहीं सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस प्रशासन से भी बात की गई है।

आयोग ने कहा कि लगभग पार्टियां घनी आबादी वाले इलाके में बूथ नहीं चाहती हैं, ताकि कोरोना (Corona) दिशानिर्देश का पालन किया जा सके। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, सभी राजनीतिक दलों ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराए जाएं। कुछ दलों ने रैलियों में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर चिंता जाहिर की। महिलाओं मतदाताओं (voters) की सुरक्षा को लेकर और महिलाओं मतदाताओं की पहचान की व्यवस्था करने की भी सलाह दी गई है। कुछ दलों ने कुछ अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया।

चुनाव आयोग ने बताया कि बुजुर्गों (elderly), दिव्यांगों (handicapped) और कोरोना संक्रमितों (corona infected) को घर से वोट की सुविधा भी दी जाएगी। वहीं पोलिंग बूथ (polling booth)और वोटिंग टाइम को भी बढ़ाया जाएगा। बता दें कि अगले साल की शुरूआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर शामिल है। राजनीतिक दलों के सुझावों के आधार पर चुनाव आयोग ने कुछ बदलाव किए हैं। इनके बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया।





वहीं चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम भी चल रहा है। उस पर काफी मेहनत हुई है। 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। अब तक 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तक भी मतदाता सूची में अपने नाम को लेकर दावे-आपत्ति बता सकते हैं। 23.9 लाख पुरुष और 28.8 लाख महिला मतदाता हैं। 52.8 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। इनमें 19.89 लाख युवा मतदाता हैं यानी इनकी उम्र 18-19 साल हैं।

चुनाव आयोग ने इन सुधारों का किया ऐलान

  • 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर, दिव्यांग वोटर, कोविड संक्रमित वोटर के लिए घर से वोट डालने की सुविधा होगी
  • अन्य आईडी कार्ड से भी वोट डालने की सुविधा
  • मतदान का वक्त भी बढ़ाया जाएगा (सुबह 8 से शाम 6 बजे तक)
  • सभी बूथ पर एश्ट लगाई जाएगी
  • 400 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। हर क्षेत्र में आदर्श पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे
  • यूपी मे 800 महिला पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे

11 हजार बढ़ेंगे पोलिंग बूथ
चुनाव आयोग ने बताया कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए यूपी में पोलिंग बूथ की संख्या को 11 हजार तक बढ़ाया जाएगा। प्रदेश में कुल 1लाख,74 हजार 391 बूथ होंगे। एक बूथ पर पहले 1500 वोट होते थे, जिन्हें घटाकर 1200 किया गया है। राज्य में 4030 मॉडल पोलिंग बूथ होंगे, प्रति विधानसभा में 10 मॉडल बूथ होंगे। सभी बूथों पर ईवीएम में वीवीपीएटी लगाई जाएगी।

राजनीतिक पार्टियों की तरफ से मिले सुझाव

  • कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय से चुनाव हों, सभी दलों की तरफ से मांग हुई
  • रैलियों की संख्या और रैलियों में संख्या सीमित हो
  • दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा मिले
  • इनकी अलग पहचान वाली सूची भी जारी करने की मांग
  • रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई
  • पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button