मध्यप्रदेश

शिवराज की बड़ी घोषणा: 2024 तक सभी गरीबों को देंगे पक्की छत

  • 79 हजार से अधिक आवास हितग्राहियों के खाते में 627 करोड़ रुपए किये अंतरित

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chouhan() ने आज खंडवा में राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) (शहरी) के हितग्राहियों को नवीन आवास की सौगात, नये स्वीकृत आवासो का भूमि-पूजन और आवास निर्माण के लिये किश्त भुगतान के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में प्रदेश के एक लाख 29 हजार 292 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसमें 79 हजार 39 हितग्राहियों को 627 करोड़ की सहायता राशि उनके खाते में अंतरित की गई। योजना के 50 हजार 253 हितग्राहियों के आवास निर्माण के लिये भूमि-पूजन भी किया गया।

सीएम ने कहा कि विकास तभी सार्थक होगा जब इसमें गरीबों की पूरी सहभागिता होगी। इस समावेशी विकास में शहरी गरीबों को पूरा लाभ मिले। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की कोशिश है कि विकास की डगर में पीछे छूट गए शहरी गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान (Bread, Cloth and House) की मूलभूत सुविधाएं मिले। अन्न उत्सव में नि:शुल्क अनाज बांटा गया और आज एक लाख 29 हजार 292 शहरी हितग्राहियों को पक्की छत वाले मकान की सुविधा मिलने जा रही है। इनमें से कुछ का आज गृह प्रवेश, कुछ का भूमि-पूजन और कुछ को उनके खाते में योजना की किश्त मिल रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारा टारगेट है कि वर्ष 2024 तक सभी गरीबों को पक्की छत के साथ अपना आवास मिल जाए।

शहरों के विकास में लगाए जायेंगे 44 हजार करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री ने खंडवा से समूचे मध्यप्रदेश के शहरी हितग्राहियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक प्रदेश में सभी गरीब परिवार के सिर पर पक्की छत उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें पट्टा देकर मालिक बनाया जाएगा। सभी गरीबों को आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के कार्ड देकर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी। CM ने कहा कि प्रदेश के शहरों में सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित होंगी। आने वाले समय में 44 हजार करोड़ रुपये शहरों के विकास में लगाये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में जो अवैध कॉलोनियां बन गई है, उन्हें वैध किया जाएगा। लेकिन भविष्य में अवैध कॉलोनी निर्मित न हो, इसके लिए बिल्डरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। उन्हें नियमों का पालन करना ही होगा।

स्व. किशोर दा के नाम पर होगा सभागार
सीएम ने आज खंडवा में 19 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सांस्कृतिक सभागार का लोकार्पण भी किया। वन मंत्री विजय शाह के आग्रह पर उन्होंने इस भव्य सभागार का नाम अमर गायक स्व. किशोर कुमार के नाम पर करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि किशोर कुमार (Kishore Kumar) के गाए हुए अनेक गाने जीवन में प्रेरणा देते हैं। उन्होंने उनका गाया हुआ गाना रुक जाना नहीं तू कहीं हार के का मुखड़ा भी गाकर सुनाया और कहा कि कोरोना के संघर्ष के दिनों में इस गाने में उनका मनोबल बनाए रखा। वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) ने कहा कि खंडवा में राष्ट्रीय स्तर का स्व. किशोर कुमार स्मृति सम्मान स्थापित किया गया है। उन्होंने खंडवा में नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन का नामकरण स्व. किशोर कुमार के नाम पर किये जाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया।

आवासहीनों को बड़ी सौगात: भूपेन्द्र सिंह
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Urban Development and Housing Minister Bhupendra Singh) ने कहा कि प्रदेश में आवासहीनों को आज आवासों की बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश में आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद भी गरीबों के पक्के मकानों के निर्माण में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी गई। पक्के मकान निर्माण के लिए पर्याप्त राशि का वितरण प्रधानमंत्री आवास योजना में किया जा रहा है। गरीबों के आवास के सपनों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों के लिये मंत्री सिंह ने उनका आभार माना। उन्होंने बताया कि प्रदेश में योजना के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत 8 लाख 37 हजार आवास स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 3 लाख 33 हजार हितग्राहियो के आवास पूरे हो चुके हैं। शेष आवासों का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button