ताज़ा ख़बर

खट्टर पर हुड्डा का आरोप: एक भी चुनावी वादा नहीं हुआ पूरा, यह घोटालों और पेपर लीकेज की बनी सरकार

जींद। हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) ने राज्य की मनोहर लाल खट्टर की सरकार (Manohar Lal Khattar government) पर बड़ा आरोप लगाया है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP government) ने चुनाव के समय की गई घोषणओं का एक भी वादा (a single promise of announcements) पूरा नहीं है। खट्टर की सरकार घोटालों और पेपर लीकेज की सरकार (Government of scams and paper leakage) बनकर रह गई है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, प्रदेश में नौकरियां परचून की तरह बिक रही हैं और पेपर लीकेज करवाने वाले करोडपति बने हुए है।

हुड्डा ने आगे कहा कि पेपर करवाने वाले लखपति बने हुए हैं। सरकार CBI जांच करवाने से बच रही है । जन मुद्दों को लेकर कांग्रेस आपके समक्ष अब 18 नवंबर को जींद में प्रदर्शन करेगा। इससे पहले यह प्रदर्शन 14 नवंबर को होने वाला था। हुड्डा ने यह बात एक दौरे के दौरान विश्रामगृह में पत्रकारों से कही। पहले यह कार्यक्रम 14 नवंबर को होना था। उन्होंने टीकरी बोर्डर पर रौंदी गई तीन महिलाओं के मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता (financial help) दी जानी चाहिए।





उन्होंने कहा, पहली बार मजदूरों की मजदूरी बढाने की बजाए कम की गई है और नमी के नाम पर किसानों की फसलें नहीं खरीदी जा रही है। जलभराव से फसलों का खराबा हुआ है। अगर पानी की निकासी जल्द नहीं हुई तो गेहूं की बिजाई नहीं हो पाएगी। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत प्रभाव से खेतों से पानी की निकासी सुनिश्चत करें और स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP), जेजेपी (JJP) गठबंधन नीतिगत नहीं बल्कि स्वार्थगत है और प्रदेश में भय तथा भ्रष्टाचार का माहौल है तथा भ्रष्टाचार चरम पर है, कानून व्यवस्था (Law and order) पूरी तरह असफल हो चुकी है और बेरोजगारी में हरियाणा नंबर एक पर पहुंच चुका है। इससे पहले हुड्डा ने किसानों से कहा कि जलभराव से किसान आज बबार्दी के कागार पर हैं और ऐसे में किसान आत्महत्या नहीं तो क्या करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की इस समस्या को विधानसभा में उठाने का काम करेंगे ओर किसानों को उचित मुआवजा भी दिए जाने की मांग जोर शोर से उठाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button