ताज़ा ख़बर

पाक की नापाक कोशिश: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी को सेना ने किया ढेर, हथियार बरामद

पुंछ-जम्मू। भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) ने आज पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक कोशशि को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के पुंछ में आज तड़के घुसपैठ (intrusion) की कोशिश कर रहे आतंकी (terrorist) को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने पहले आतंकी को रोकने की कोशिश की लेकिन उसे फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना की पुष्टि सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद (Military Spokesperson Lt Col Devendra Anand) ने की है। मारे गए आतंकी के पास एके 47 राइफल बरामद की गई है। इलाके में अभी आपरेशन जारी है।

बता दें कि इस साल फरवरी के महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर एग्रीमेंट (ceasefire agreement) के बाद यह LOC पर पहली घुसपैठ की कोशिश थी। फिलहाल इलाके में अभी भी सर्च आपरेशन जारी है। सेना इस बात की तस्दीक कर लेना चाहती है कि मारे गए इस आतंकी के साथ कोई दूसरा आतंकी तो नहीं था। बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद जम्मू-कश्मीर में भी आतंकवाद के मोर्चे पर खतरा बढ़ा है। पता चला है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 38 दहशतगर्दों ने तालिबानी आतंकियों से प्रशिक्षण लिया है।





रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को दी थी चेतावनी
ज्ञात हो कि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने पिछले दिनों ही एक कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी देश पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। साथ ही साथ भारतीय सुरक्षाबलों की हौसला अफजाई भी की थी। उन्होंने कहा, ”जब से भारत आजाद हुआ है,कई भारत विरोधी ताकतों की यह लगातार कोशिश रही है कि या तो सीमाओं पर, या फिर सीमाओं के रास्ते से भारत के भीतर अस्थिरता का माहौल बनाया जाये। पाकिस्तान की जमीन से इसके लिए बड़े पैमाने पर लगातार कोशिश की गई है।

आतंकवाद को लेकर संवदेनशील है पुंछ
पुंछ का इलाका सीमा पार से आतंकवाद को लेकर काफी संवेदनशील है। सूत्रों के अनुसार यहां कोटली, हजीरा, बाग समेत कुछ अन्य इलाकों में आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं। इस जिले से लगी एलओसी पर 20 से ज्यादा लॉंचिंग पैड के भी सक्रिय होने की सूचना है। प्रत्येक लॉंचिंग पैड पर 10-12 आतंकियों को घुसपैठ के लिए तैयार रखा गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button