ताज़ा ख़बर

उरी सेक्टर में सेना ने नाकाम की घुसपैठ: एक आतंकी को पकड़ा और एक को किया ढेर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के उरी सेक्टर (Uri Sector) में सीमा रेखा के पास भारतीय सेना (Indian Army) को बड़ी सफलता मिली है। भारत में घुसने की कोशिश (trying to enter india) कर रहे दो आतंकियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आतंकी को मार गिराया है। सेना के द्वारा घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के बाद से पिछले एक हफ्ते में उरी और रामपुर सेक्टर में कई आपरेशन चल रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कल एक लाइव आपरेशन (live operation) के दौरान एक आतंकवादी मारा गया और एक अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani terrorists) पकड़ा गया। इससे पहले रविवार को उड़ी सेक्टर के गोहलन इलाके में संदिग्ध हरकत देखने के बाद सतर्क जवानों ने पाया कि आतंकियों का एक ग्रुप घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। इस पर उन्होंने ललकारा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ (Encounter)में एक आतंकी मार गिराया गया।

बता दें कि हाल के वर्षों में यह पहली बार है जब कोई पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। कुछ दिन पहले सेना ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया था और पांच एके राइफल और 70 ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।





इस घटना से पहले हथलंगा जंगल क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था जो घुसपैठ कर दाखिल हुए थे। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ था। वहीं 18 सितंबर को भी उड़ी सेक्टर में आतंकियों द्वारा घुसपैठ की एक कोशिश की गई थी जिसे सतर्क जवानों ने नाकाम बनाया था।

साजिशों से निपटने सेना पूरी तरह तैयार
उड़ी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ को लेकर सोमवार को सेना की 15वीं कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सेना इस तरह की साजिशों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button