ताज़ा ख़बर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से चल रही मुठभेड़, जानिए अब तक क्या हुआ

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के बारामूला जिले (Baramulla district) में आतंवादियों (terrorists) ने एक बार फिर कायराना हरकत है। मिल रही जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड हमला (grenade attack on CRPF party) किया, जिसमें दो जवान समेत छह लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें हमारे दो जवान और चार अन्य नागरिक घायल हुए हैं।

सुरक्षबलों ने आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके को घेकर तलाशी अभियान (search operation) शुरू कर दिया है। वहीं इससे पहले भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर (Uri Sector) में पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani terrorists) द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इलाके में जवानों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं। इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से फायरिंग की गई। जवानों ने इलाके में सर्च आपरेशन भी चलाया है।





जम्मू कश्मीर पर दिल्ली में बैठक आज
जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर आज दिल्ली में बैठक हो रही है. यह बैठक गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के नेतृत्व में हो रही है. 11 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में एनआईए डीजी, सीआरपीएफ डीजी, बीएसएफ के डीजी और डीजीपी जम्मू कश्मीर शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button