ताज़ा ख़बर

गोवा में मतदान से पहले भाजपा को ऐसे झटका दे गए मंत्री लोबो, कांग्रेस में जाने की अटकलें

पणजी। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और पंजाब (Punjab) समेत पांच राज्यों के साथ ही गोवा में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने जा रहा है। इससे पहले गोवा (Goa) में भाजपा (BJP) को बड़ा झटका लगा है। मंत्री माइकल लोबो (Minister Michael Lobo) ने सोमवार को मंत्रीपद के साथ ही विधानसभा की सदस्यता से भी अपना इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। ऐन चुनाव के मौके पर माइकल द्वारा दिया गया इस्तीफा भाजपा के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि गोवा भाजपा के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े (Goa BJP President Sadanand Shet Tanavade) ने कहा कि लोबो के पार्टी छोड़ने के फैसले से आगामी चुनाव में पार्टी की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कलंगुट विधानसभा क्षेत्र विधायक रहे लोबो ने मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) एवं गोवा विधानसभा के अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक BJP छोड़ने के बाद माइकल कांग्रेस (Congress) में शामिल हो सकते हैं। राज्य बंदरगाह और अपशिष्ट प्रबंधन विभागों का प्रभार संभाल रहे लोबो ने संवाददाताओं से कहा, मैंने दोनों पद के साथ ही भाजपा से भी इस्तीफा दे दिया है। मैं देखूंगा कि आगे मुझे क्या कदम उठाने हैं।

कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर लोबो ने कहा कि उनकी अन्य राजनीतिक दलों (Political parties) से बातचीत चल रही है। उन्होंने दावा किया कि लोग इस तटीय राज्य में भाजपा के शासन से नाखुश हैं। उन्होंने कहा, मतदाताओं ने मुझसे कहा कि भाजपा अब आम लोगों की पार्टी नहीं रही। उन्होंने यह भी दावा किया कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता महसूस कर रहे हैं कि पार्टी उनकी अनदेखी कर रही है।

वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोबो तो काफी पहले पार्टी का साथ छोड़ चुके थे और ‘केवल भौतिक रूप से हमारे साथ थे’। भाजपा नेता ने कहा कि लोबो ने पार्टी छोड़ी है लेकिन कलंगुट विधानसभा क्षेत्र के अन्य कार्यकर्ता पार्टी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी चुनाव में इस विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए किसी नए चेहरे को उतारेगी।

बता दें कि चुनाव आयोग ने आयोग ने बीते दिनों घोषणा की कि गोवा विधानसभा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव 14 फरवरी को होंगे। गोवा में इस बार मुकाबला प्रमुख रूप से भाजपा, कांग्रेस, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP), महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP), आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button