प्रमुख खबरें

गोवा की इकानॉमी समझा चिदंबरम ने ममता पर ऐसे कसा तंज, बोले- मिलना चाहिए अर्थशास्त्र का नोबेल

पणजी। गोवा (Goa) में राजनीतिक जड़ें जमाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) अपना पूरा जोर लगा रहा है। यहां तक की कल शनिवार को ममता ने राज्य में 3.5 लाख महिलाओं (3.5 lakh women) को हर महीने पांच हजार रुपए (five thousand rupees per month) देने का बड़ा ऐलान भी किया। पार्टी ने इस योजना को लक्ष्मी योजना नाम दिया है। ममता के इस चुनावी वादे (election promises) पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (senior congress leader) और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम (Former Union Minister P Chidambaram) ने हमला किया है। उन्होंने राज्य की इकानॉमी सझाते हुए पूछा है कि वह (ममता) इतनी बड़ी रकम कहां से लाएंगी।

चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा कि ममता को इस घोषणा के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Economics) दिया जाना चाहिए। पी. चिदंबरम ने ट्वीट (Tweet) किया, ‘यहां गणित को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। गोवा के 3.5 लाख घरों में महिलाओं को हर महीने 5 हजार रुपये नगद देने से हर माह 175 करोड़ रुपये का खर्च होगा। यह एक साल में 2100 करोड़ रुपये होगा।





कांग्रेस नेता ने हिसाब समझाते हुए कहा कि इसका मतलब है कि एक साल में इस फंड के लिए 2100 करोड़ रुपये चाहिए। आखिरकार ये गोवा जैसे राज्य के लिए एक ‘छोटी’ रकम है जिसका पिछले साल मार्च 2020 में कर्ज बकाया 23,473 करोड़ रुपये था। भगवान गोवा की रक्षा करें! या फिर यह कहा जाना चाहिए कि भगवान गोवा को बचाएं।’

गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाले हैं। फिलहाल गोवा में बीजेपी की सरकार है लेकिन आगामी चुनावों में तृणणूल कांग्रेस भी पूरे जोरशोर से लड़ने का ऐलान कर चुकी है। तृणमूल कांग्रेस ने गोवा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुइजिनो फलेरो (Senior Congress leader Luizino Faleiro) को पार्टी में शामिल करवाकर ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी ने घोषणा की है कि यह प्रदेश में सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button