ताज़ा ख़बर

गुलाब तूफान का असर: ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भारी नुकसान की आशंका, पीएम ने दिया मदद का आश्वासन

भुवनेश्वर /नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान गुलाब (cyclonic storm Gulab) ने रविवार देर रात को आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के तटीय इलाकों में दस्तक दे दी है, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई मछुआरे लापता हो गए हैं। यह तूफान 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों (Visakhapatnam Beaches) से टकराया। इस बीच ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने कहा कि चक्रवात कोरापुरट और मलकानगिरी जिलों (Malkangiri Districts) की ओर बढ़ रहा है, जहां भारी बारिश (Heavy rain) और तेज हवाओं (strong winds) के काफी नुकसान होने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन ने बड़ी परेशानी से बचने के लिए चक्रवात के आने से पहले, ओडिशा के गंजम और गजपति जिले में लगभग 39,000 लोगों को जिलों द्वारा निकाला गया था। अधिकारियों ने कहा कि लोगों ने निकासी प्रक्रिया में दिलचस्पी नहीं दिखाई क्योंकि हवा की गति और बारिश तुलनात्मक रूप से कम रही है। गजपति जिले में एक पहाड़ में भूस्खलन के बाद एक सड़क को सील कर दिया गया।

पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का दिया भरोसा
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी (CM Jagan Mohan Reddy) और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (Odisha CM Naveen Patnaik) से बात की और वहां गुलाब से पैदा हुए हालात की समीक्षा। पीएम ने दोनों राज्यों को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

आज 50 से 70 किलो मीटर की गति से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग भुवनेश्वर के निदेशक एचआर बिस्वास (HR Biswas) के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गुलाब लगभग आधी रात को ओडिशा के कोरापुट जिले में प्रवेश किया और उसके छह घंटे बाद यानी आज सुबह तक कमजोर होकर कम दबाव क्षेत्र में बदल गया है। उन्होंने बताया कि ‘ओडिशा के कोरापुट, रायगडा और गजपति जिलों में भारी वर्षा की संभावना है और हवा की गति 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।’





शाम 6 बजे शुरू हुई थी लैंडफॉल की प्रक्रिया
‘गुलाब’ के लैंडफॉल की प्रक्रिया रविवार शाम करीब छह बजे शुरू हो गई थी। इसके बाद तूफान आंध्र प्रदेश में कलिंगपट्टनम और ओडिशा में गोपालपुर के बीच क्लाउड बैंड तटीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि यह प्रक्रिया अगले दो से तीन घंटे तक जारी रहेगी। इसकी वजह से दक्षिणी जिलों गंजम, गजपति, कंधमाल, रायगडा, नबरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी के साथ-साथ मध्य तटीय जिलों केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, खुर्दा, पुरी और नयागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

नौसेना के दो जहाज राहत सामग्री के साथ तैनात
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने कहा है वह गुलाब की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए हुए है और राहत और बचाव कार्यों के लिए जहाजों और विमानों को तैयार रखा गया है। नौसेना के दो जहाज राहत सामग्री के साथ समंदर में तैनात हैं। विशाखापट्टनम में आईएनएस डेगा और चेन्नई के करीब आईएनएस राजाली को प्रभावित क्षेत्रों में हवाई सर्वे के लिए तैयार रखा गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button