प्रमुख खबरें

वाराणसी में अब कांग्रेस का दफ्तर हुआ गुलाबी, भड़की पार्टी ने 36 घंटे का अल्टीमेटम देकर दी यह चेतावनी

वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिद (Mosque) को गुलाबी रंग (pink Colour) से रंगवाने का विवाद अभी शांत ही हुआ था कि नया मामला सामने आ गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (Varanasi Development Authority) ने शहर में एकरूपता दिखाने के इरादे से अब कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) को रंगवा दिया गया है। जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस पदाधिकारियों (Congress office bearers) ने विरोध जताते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर 36 घंटे के अंदर पेंट को हटाने का अल्टीमेटम (Ultimatum) दिया और ऐसा नहीं करने कड़े विरोध की भी चेतावनी दी है।

बता दें कि इससे पहले बुलानाला पर एक मस्जिद को भी गुलाबी रंग से रंग दिया गया था। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उसे फिर सफेद कर दिया गया था। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 13 दिसंबर वाराणसी को दो दिवसीय आगमन और विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के पहले विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्गों की पेंटिंग कराई जा रही है। एकरूपता के संदेश के लिए गुलाबी रंग से पेंट कराया जा रहा है। इसी कड़ी में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बनारस के मैदागिन चौराहे पर स्थित कांग्रेस के महानगर कार्यालय को गुलाबी रंग से पेंट कर दिया।

वहीं यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह (Congress Vice President Ashok Kumar Singh) ने प्राधिकरण के ऐसा करने पर सख्त नाराजगी जताते हुए दफ्तर को फिर पहले वाले रंग में रंगवाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वाराणसी में बने कांग्रेस के दफ्तर को गुलाबी रंग में रंगने के लिए प्रशासन ने पार्टी के पदाधिकारियों से कोई इजाजत नहीं ली और पार्टी कार्यालय को pink Colour से रंगवा दिया जो यह गैरकानूनी कदम है। पार्टी इस पर चुप नहीं बैठेगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण को 36 घंटे में पार्टी कार्यालय को पूर्ववत करने का अल्‍टीमेटम देते हुए उन्‍होंने कहा कि यह जरूरी भी है और न्याय संगत भी।

मंदिर नहीं बन रहा आधुनिक मॉल
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर जबरदस्त तैयारी की जा रही है। पिछले दिनों कांग्रेस ने कशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर निशाना साधा था। कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा था कि कॉरिडोर निर्माण के दौरान देवताओं के विग्रहों, वटवृक्ष को भी हटा दिया गया। इन चीजों को ध्वस्त करके आधुनिक तरह से मॉल बना रहे हैं।





दो दिवसीय दौरे पर आएंगे पीएम मोदी
5 लाख 27 हजार 730 वर्ग फीट में बनकर तैयार हुआ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का ड्रीम प्रोजेक्ट है। पीएम मोदी अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को खुद अपने ही हाथों 13 दिसंबर को लोकार्पण करने वाले हैं और अन्य कार्यक्रमों में भी शरीक होने के मकसद से पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे 13 और 14 दिसंबर को वाराणसी आ रहे हैं।

मस्जिद को रंगवाने पर दो दिन पहले ही हुआ था विवाद
दो दिन पहले ही बुलानाला स्थित एक मस्जिद को भी गुलाबी रंग में रंग दिया गया था। हालांकि मुस्लिम सम्प्रदाय की आपत्ति के बाद प्रशासन ने उसे फिर से सफेद रंग में रंगवाया। वाराणसी में बन रहे पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट (dream project) काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाने के लिए गंगा के अलावा सड़क मार्ग से दो रास्ते जाते हैं। एक रास्ता गोदौलिया से मंदिर आता है और दूसरा मैदागिन से मंदिर तक आता है। दोनों रास्तों पर पड़ने वाले सभी मकानों को एक रंग में रंगने का प्रशासन ने फैसला लिया है। इसके बाद सभी मकानों को गुलाबी रंग में रंगा जाने लगा। रास्ते में ही मैदागिन पर कांग्रेस का कार्यालय है। इसको भी रंग दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button