प्रमुख खबरें

विस चुनाव: पाटीदारों को लुभाने पीएम मोदी आज पहुंच रहे गुजरात, यहां पर करेंगे बड़ी सभा

नई दिल्ली। गुजरात (Gujrat) में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। इससे पहले ही राजनीति पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सत्तारूढ भाजपा (BJP) भी अपनी जमीन को और मजबूत करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारने जा रही है। यही नहीं, आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुजरात दौरे पर जा भी रहे हैं। जहां वह पाटीदार बहुल इलाके सौराष्ट्र (Saurashtra) से चुनावी हुकांर भरेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी पटेल मतदाताओं (Patel voters) को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटीदार बहुल सौराष्ट्र में एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पाटीदार वोट बेहद अहम हैं। 2015 के पाटीदार आंदोलन के बाद कई लोग भाजपा से नाखुश थे। इसका असर 2017 के चुनावों के परिणामों में भी दिखा। हालांकि 2017 में बीजेपी चुनाव जीतने में कामयाब रही। पाटीदार आंदोलन के बाद कई पाटीदार नेता बीजेपी में शामिल हो गए।





30 या 31 को भाजपा में शामिल होंगे हार्दिक
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के संयोजक और कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) 30 मई या 31 मई को गांधीनगर में भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने शुक्रवार को अहमदाबाद में इस बाबत इशारा किया और यहां तक कि चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए। पटेल ने एक चैनल पर एक कार्यक्रम में संकेत दिया है कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं और पार्टी तय करेगी कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह सोमनाथ मंदिर से स्टैच्यू आॅफ यूनिटी तक एकता यात्रा का नेतृत्व करने जा रहे हैं।

भव्य कार्यक्रम में लेंगे सदस्यता
पार्टी सूत्रों ने बताया कि हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने पर भव्य कार्यक्रम होगा। उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए दो विकल्प दिए गए थे। वह या तो नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में या गुजरात भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव या बीएल संतोष की मौजूदगी में गांधीनगर में पार्टी में शामिल हो सकते थे। उन्होंने दूसरा विकल्प चुना है। सूत्रों ने बताया कि हार्दिक और भाजपा इस दिन एक बड़ी सभा को संबोधित करने की योजना बना रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button