प्रमुख खबरें

दिग्गजों का जमावड़ा: PM मोदी और WHO प्रमुख आज से तीन दिनी दौरे पर पहुंचेंगे गुजरात, आएंगे मॉरीशस के PM भी

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। वहां पर वो कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जिसमें उनका गांधीनगर, बनासकांठा, जामनगर और दाहोद का कार्यक्रम भी शामिल है। रविवार को पीएम ने ट्वीट कर कहा कि ये कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों को कवर करेंगे और लोगों के लिए ‘ईज आॅफ लिविंग’ को बढ़ावा देंगे। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदानोम घेब्रेयसस की भी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा सोमवार से शुरू होगी। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

जानकारी के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (जीसीटीएम) की आधारशिला रखने के लिए जामनगर में मंगलवार को कार्यक्रम है। इसके लिए डब्ल्यूएचओ चीफ आज राजकोट पहुंचेंगे और वहीं रात्रि में विश्राम भी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि घेब्रेयसस बुधवार को गांधीनगर में रहेंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी सोमवार को राजकोट पहुंचेंगे, जहां उनका सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत किया जाएगा।





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत गर्व की बात है कि डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला 19 अप्रैल को रखी जाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह केंद्र वैश्विक आरोग्य को आगे बढ़ाने के लिए चिकित्सा की पारंपरिक पद्धति का उपयोग करने के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगा।

पीएम मोदी का यह है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि मोदी 18 अप्रैल को गांधीनगर में स्कूलों के लिए कमान एवं नियंत्रण केंद्र की यात्रा करेंगे। पीएम राजभवन में रात बिताएंगे।

अगले दिन 19 अप्रैल को वह बनासकंठा में दियोदर स्थित बनास डेयरी संकुल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मोदी दियोदर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। दियोदर के बाद पीएम 1:20 बजे जामनगर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन पारंपरिक औषधि वैश्विक केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर मॉरीशस के उनके समकक्ष प्रवींद कुमार जगन्नाथ और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री 20 अप्रैल को महात्मा मंदिर कार्यक्रम में शामिल होंगे फिर गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार सम्मेलन का उदघाटन करेंगे। बाद में वह 2 बजे दाहोद में आदिजाति महासम्मेलन में शरीक होंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम 6:16 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवावना होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button