ताज़ा ख़बर

अनिल देखमुख की धन उगाही मामले में सीबीआई ने की पहली गिरफ्तारी, जांच एजेंसी को मिली चार दिन कस्टडी

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की संलिप्तता वाले धन उगाही (raise fund) मामले में सीबीआई (CBI) ने एक कथित बिचौलिए को गिरफ्तार (middleman arrested) किया है। इस मामले की यह पहली गिरफ्तारी है। जांच एजेंसी ने संतोष शंकर जगताप नामक सख्य को ठाणे से गिरफ्तार (Santosh Shankar Jagtap arrested from Thane) किया है। एक सीबीआई अधिकारी ने कहा कि आरोपी गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद पिछले महीने से जांच से बच रहा था। जिस आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में सीबीआई को जगताप की चार दिनों की कस्टडी (four days custody) मिल गई है। कथित तौर पर जगताप को मिडलमैन बताया गया है। सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, टीम ने अगस्त में कथित बिचौलिए जगताप के परिसरों पर छापा मारा था और नौ लाख रुपये भी बरामद किए थे। बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने (Former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh) अनिल देशमुख पर धन उगाही का गंभीर आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें अपनी गृह मंत्री पद की कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी।

हाल ही में सीबीआई ने कॉन्फिडेंशियल डॉक्युमेंट्स लीक (Confidential documents leak) मामले में अनिल देशमुख के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. केंद्रीय जांच एजेंसी देशमुख के नागपुर और मुंबई के ठिकाने पर पहुंची थी और फिर जरूरी कागजातों के लिए सर्च किया था. दो सितंबर को जांच एजेंसी ने देशमुख के वकील आनंद दागा और अपने ही सब-इस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को भी अरेस्ट किया था.

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया था कि सीबीआई ने अपने सब-इंस्पेक्टर, नागपुर के एक वकील और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध रिश्वत सहित कुछ आरोपों पर मामला दर्ज किया है. उक्त मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। वकील से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले, बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को कथित मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के एक मामले में जारी किए गए समन के खिलाफ लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button