अन्य खबरें

केन्द्र सरकार नया कानून बनाकर गाय को घोषित करें राष्ट्रीय पशु, बाबा रामदेव ने की मांग

हैदराबाद। योग गुरु और पतंजलि पीठ के प्रमुख (Yoga Guru and Head of Patanjali Peeth) बाबा रामदेव (Baba Ramdev) तिरुमाला तिरुपति देवस्थान (Tirumala Tirupati Devasthan) की ओर से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान रामदेव ने गोमाता को भारत का राष्ट्रीय पशु (Gomata is the national animal of India) घोषित करने की मांग की। महाटी आडिटोरियम (Mahati Auditorium) में हुए इस समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को एक नया कानून बनाकर गाय को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए।

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थान की ओर से भी यह प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मांग करता हूं कि जल्द ही वह गाय को लिखित तौर पर देश का राष्ट्रीय पशु घोषित करें। रामदेव ने कहा, ‘पतंजलि पीठम (Patanjali Peetham) हमेशा से गौ रक्षा अभियान में आगे रहा है।’ इस दौरान रामदेव ने गो महासम्मेलन की तारीफ की और बताया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy) ने उन्हें TTD के इस कार्यक्रम के बारे में बताया था।





बाबा रामदेव ने कहा कि गायों के लिए पतंजलि पीठम की ओर से गो संरक्षण अभियान चलाया गया है। हम गायों की सुरक्षा और संरक्षण में सबसे आगे हैं। इस दौरान योग गुरु ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने उन्हें टीटीडी गो महासम्मेलन की जानकारी दी थी। उन्होंने हिंदू धर्म के प्रचार के लिए टीटीडी अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी की भी सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button