मध्यप्रदेश

वर्षों तक गरीबी हटाओ के नारे के साथ गरीबों को हटाती रही कांग्रेस: नरोत्तम का पलटवार

भोपाल। कांग्रेस (Congress) द्वारा गरीबी और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार (BJP government) को घेरे जाने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने पलटवार किया। नरोत्तम ने कहा कि कांग्रेस वर्षों तक गरीबी हटाओ नारे (Garibi Hatao Nare) के साथ गरीबों को हटाने (garibon ko hatane) का काम करती रही। आज गरीबी के लिए भाजपा को दोष देने में जुटी है जबकि सच यह है कि इसके लिए कांग्रेस ही दोषी है सब उसी का किया धरा है। आजादी के बाद सर्वाधिक समय देश और प्रदेश के उनकी सरकारे रही। बेरोजगारी दूर करने के लिए कारगर योजनाए नही बनाई।

नरोत्तम ने तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद देश और प्रदेश में सर्वाधिक समय तक कांग्रेस की सरकारें रही । जो किया उन्होंने किया और गरीबी और बेरोजगारी के लिए हमे दोष दे रही है। इससे अधिक हास्यास्पद और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के लिए कई कदम उठाए है, जिनका असर भी दिख रहा है। पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति (Congress politics) अब बस ट्वीटर (Twiter) तक सीमित होकर रह गयी है। जनसेवा की राजनीति से उनका कोई संबंध नहीं रहा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की पूरी राजनीति ट्वीटर पर केंद्रित हो गई है। कांग्रेस को जनता से कोई मतलब नही है। आज कांग्रेस के पास एक ही काम है बस ट्वीट (Tweet) करो और जनता के बीच भय और भ्रम फैलाओ। जनता भी अब कांग्रेस कांग्रेस की ट्विटर वाली राजनीति को अच्छे से समझ चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button