मनोरंजन

धमकी से ऐसे सहमी खान फैमिली की दबंग से मिलने पहुंच गए यह दो भाई, घर की सुरक्षा भी हुई और पुख्ता

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) को कल रविवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी भरा लेटर उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को बांद्रा के सैरगाह के पास मिला है। यह धमकी भरा लेटर (threatening letter) मिलने के बाद खान परिवार सहम गया है। इस बीच अब सलमान को लेकर दो बड़ी खबर सामने आई है। पहली तो यह कि महाराष्ट्र गृह मंत्रालय (Maharashtra Home Ministry) ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं, तो वहीं दूसरी खबर यह की सलमान से मिलने उनके भाई सोहेल (Sohail) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच गए हैं।

बता दें कि कल रविवार को सलमान खान के पिता को एक धमकी भरा लेटर मिला। इस लेटर में साफ-साफ तरीके से सलीम खान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेटर में पंजाब के जाने-माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) का भी जिक्र किया गया है। इसमें लिखा हुआ है कि उनके जैसे ही सलमान खान को भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा। लेटर सामने आते ही महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने अपना फैसला सुनाया और कुछ देर पहले ही मुंबई पुलिस सलमान खान के घर पहुंची है।

पुलिस कमिश्नर पहुंचे थे एक्टर के घर
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद देशभर और इंडस्ट्री पहले ही हिली हुई थी. अब सलमान को धमकी मिलने के बाद उनके परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री भी सहम गई है। इस बीच मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही मुंबई पुलिस की एक टीम सोमवार, 6 जून की सुबह सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट भी पहुंची थी। मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर विश्वास नागरे पाटिल (Vishwas Nagre Patil) और डीसीपी मंजुनाथ शेंगे DCP Manjunath Shenge() ने सलमान के घरवालों से पूछताछ भी की थी।

ये है पूरा मामला
दरअसल बीते रविवार को हमेशा की तरह सलीम खान टहलने निकले थे। अमूनन जिस बेंच पर वह बैठा करते हैं। वहीं पर उन्हें यह धमकी भरा लेटर मिला। लेटर में लिखा हुआ था कि उन्हें और उनके बेटे सलमान खान को मूसेवाला की तरह ही मार डाला जाएगा। बता दें कि लेटर मिलते वक्त सलमान खान दुबई में थे। यहां पर आईफा 2022 का आयोजन किया गया था और सलमान समेत बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बने हैं। सलीम खान ने बिना देरी किए ही मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस की ओर से तुरंत अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button