मध्यप्रदेश

खरगोन हिंसा: पीड़ित परिवारों के लिए MP सरकार ने स्वीकृत किए 1 कारोड़, कलेक्टर के माध्यम से सीधे पहुंचेगी खाते में

भोपाल। रामनवमी के दिन खरगोन में हुई हिंसा और आगजनी की घटना के दौरान उपद्रवियों ने कई परिवारों के घरों, दुकानों के साथ गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने दंगा प्रभावित लोगों के नुकसान की भरपाई और मकान बनवाकर देने का आश्वासन दिया था। हालांकि यह चेतावनी भी दी थी की इसकी वसूली भी आरोपियों से ही की जाएगी। इसी कड़ी में सरकार ने हिंसा पीड़ित परिवारों की सहयता के लिए 1 करोड़ की राशि जारी कर दी है।

इसके साथ ही सरकार ने सांप्रदायिक दंगों में प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों की मदद के लिए संशोधित आदेश भी जारी किए। यह राशि नुकसान के आधार पर हितग्राहियों तक खरगोन कलेक्टर के माध्यम से सीधे पीड़ितों के खाते में पहुंचाई जाएगी। बता दें कि हिंसा प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों के लिए जिला कलेक्टर ने 1 करोड़ रुपए की अनुगृह राशि स्वीकृत करने की मांग की थी। जिसे सरकार ने स्वीकृत किया है।

वहीं, सांप्रदायिक दंगों में मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए, घायलों को 80 प्रतिशत से अधिकत विकलांगता होने पर 2 लाख रुपए, 40 से 60 प्रतिशत के बीच विकलांगता होने पर 59,100 रुपए और साधारण घायल होने पर चिकित्सक से परामर्श पर 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, चल संपत्ति के नुकसान पर 6 हजार रुपए, स्थायी संपत्ति जैसे मकान, दुकान के पूर्ण नष्ट होने पर कच्चे और पक्के मकान के लिए आकंलन के अनुसार अधिकतम 95 हजार रुपए दिए जाएंगे।





सीधे खातों में जाएगी सहायता राशि
खरगोन हिंसा में प्रभावितों को सहायता के रूप में गृह विभाग द्वारा एक करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि आवंटित की गई है। सर्वे में बनाए गए प्रकरणों के आधार पर प्रभावितों के खातों में तत्काल राशि भेजी जाएगी। अब तक प्रारंभिक सर्वे के मुताबिक 122 मकान, दुकान और वाहन जले थे जबकि 50 लोग हुए घायल थे।

रामनवमी के दिन भड़की थी हिंसा
बता दें खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव होने के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में आगजनी और तोड़फोड़ भी हुई थी। सरकार ने ऐसे 122 मकान, दुकान और वाहनों का सर्वे करवाया था, जिन्हें दंगे में नुकसान पहुंचा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पीड़ितों के मदद सरकार करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button