अन्य खबरें

कैप्टन-सिद्धू के बीच खत्म हो रही कड़वाहट, सरकार-पार्टी के बीच समन्वय स्थापित करने बनाई कमेटी

चंडीगढ़। पंबाज कांग्रेस (Punjab Congress) में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (State Congress President Navjot Singh Sidhu) के बीच कड़वाहट खत्म होती नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले सरकारी कार्यक्रमों में तेजी लाने के उद्देश्य से दोनों नेताओं के बीच सहमति बन गई है। इस बीच सिद्धू आज सुबह कुलजीत नागरा और परगट सिंह के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। जहां दोनों नेताओं के बीच 10 सदस्यीय ‘रणनीतिक नीति समूह’ (10-member ‘Strategic Policy Group’) गठित करने पर सहमति बनी गई है। बताया जा रहा है कि सिद्धू ने कैप्टन से मिलकर पार्टी को और मजबूत करने की भी चर्चा की।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैप्टन की अध्यक्षता में गठित समिति में नवजोत सिद्धू, पार्टी के चार कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा, सुखविंदर सिंह डैनी, परगट सिंह, संगत सिंह गिलजियान व पवन गोयल के अलावा स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्र मोहिंद्रा, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सामाजिक सुरक्षा मंत्री अरुणा चौधरी को सदस्य बनाया गया है। यह समूह जरूरत पड़ने पर अन्य मंत्रियों, विशेषज्ञों आदि के परामर्श से साप्ताहिक बैठकें करेगा। हालांकि इससे पहले यह समूह राज्य सरकार के विभिन्न कदमों की प्रगति पर चर्चा और उनकी समीक्षा करते हुए उनमें तेजी लाने के सुझाव भी देगा।





कैबिनेट मंत्री कांग्रेस भवन में हर रोज करेंगे बैठकें
एक अन्य फैसले में कैप्टन ने अपने कैबिनेट सहयोगियों को पंजाब कांग्रेस भवन (Punjab Congress Bhawan) में रोजाना बारी-बारी से, विधायकों और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठकें करने का काम भी सौंपा ताकि उनके निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा सके और किसी भी शिकायत का समाधान किया जा सके।

एक-एक मंत्री सोमवार से 3 घंटे (सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक) के लिए कांग्रेस भवन में उपलब्ध रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक होगी। उन्होंने कहा कि इससे 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए उनकी सरकार और पार्टी के पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय में मदद मिलेगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button