खेल

राहुल, बुमराह और पंत भविष्य के कप्तान, हमें अपना उत्तराधिकारी तैयार करने में होगी खुशी: बोले रोहित शर्मा

लखनऊ। क्रिकेट के सभी फार्मेट के लिये कप्तान नियुक्त किये गये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भविष्य के कप्तान (future captain) तैयार करने की जिम्मेदारी के बारे में बात की। उन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें भी किसी ने तैयार किया है और उन्हें भी अपना उत्तराधिकारी (Successor) तैयार करने की नैर्सिगक प्रक्रिया का अनुसरण करने में खुशी होगी। साथ ही उन्होंने सभी प्रारूपों में अपनी उपलब्धता को लेकर व्यक्त किये जा रहे संदेह को दरकिनार करते हुए कहा कि वह सभी मैचों में खेलेंगे।

रोहित शर्मा ने उम्मीद जताते हुए कहा भविष्य के तीन संभावित कप्तान – केएल राहुल (KL Rahul) , जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नेतृत्वकर्ता के रूप में अच्छी तरह से तैयार होंगे। साथ ही उन्होंने इसमें अपनी भूमिका के बारे में बात की। रोहित ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कहा, मेरी भूमिका उन्हें सब कुछ बताने की नहीं होगी। वे सभी परिपक्व क्रिकेटर हैं, लेकिन किसी को उनकी मदद करने और मुश्किल परिस्थितियों में उनका मार्गदर्शन करने के लिये इर्द गिर्द होना जरूरी है।

उन्होंने कहा, मुझे यह भूमिका निभाने में खुशी होगी और इसी तरह हम भी आगे बढ़े हैं और कप्तान बने हैं। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन वह महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) थे जिनके कप्तान रहते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया गया। रोहित ने कहा, हमें भी किसी ने तैयार किया। यह नैर्सिगक प्रक्रिया है और हर किसी को इससे गुजरना होता है और यहां भी कोई अपवाद नहीं है। यदि हम बुमराह, राहुल, पंत की बात करें तो इन खिलाड़ियों को भारत की सफलता में अहम भूमिका निभानी है और इसके साथ ही उन्हें भविष्य के नेतृत्वकर्ता के रूप में भी देखा जाएगा।

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में रोहित के साथ बुमराह उप कप्तान होंगे। एक तेज गेंदबाज के उप कप्तान होने पर रोहित ने कहा, ‘‘यह वास्तव में बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता कि वह बल्लेबाज है या गेंदबाज। एक खिलाड़ी का क्रिकेट ज्ञान मायने रखता है और मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह का दिमाग बहुत तेज चलता है। उन्होंने कहा, मैंने इसे करीब से देखा है। यह नेतृत्व की भूमिका में उतरने के लिये उसके पास अच्छा मौका है और मुझे विश्वास है कि वह अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button