खेल

कोहली के जूनून के ऐसे मुरीद हुए पीटरसन भी 

लंदन  ।  इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Ex Cricketer of England Kevin Pietersen) का मानना है कि मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) का जूनून, जोश और उत्साह देखकर लगता है कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिये सबकुछ है और उनका यह जुनून इस प्रारूप के लिये अच्छा है जिसे इस समय सबसे ज्यादा प्यार की जरूरत है ।

पीटरसन ने कहा कि कोहली अपनी मेहनत से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं जो महान टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं ।

उन्होंने ‘ बेटवे’ के लिये अपने ब्लॉग में लिखा ,‘‘ विराट कोहली को जितना मैं जानता हूं , मुझे पता है कि अपने नायकों का अनुसरण करने के लिये उसने कितनी मेहनत की है । उसके नायक सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और टेस्ट क्रिकेट के बाकी लीजैंड हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कोहली को पता है कि खेल का लीजैंड बनने के लिये उसे टी20 के साथ टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यही वजह है कि वह इस प्रारूप को इतनी अहमियत देता है । वह भी ऐसे समय में जब टेस्ट क्रिकेट को इसकी सख्त जरूरत है । एक वैश्विक सुपरस्टार क्रिकेटर का टेस्ट क्रिकेट के लिये यह जुनून देखकर अच्छा लगता है ।’’

कोहली की कप्तानी में भारत नंबर एक टेस्ट टीम बना और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा जिसमें उसे न्यूजीलैंड ने हराया ।

भारत ने इस सप्ताह लाडर्स (Lords) पर इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रन से हराया ।

पीटरसन ने कहा ,‘‘ वह चाहता है कि उसकी टीम हर हालात में अच्छा प्रदर्शन करे । पहले आस्ट्रेलिया में और अब इंग्लैंड में टीम को जीतते देखकर उसे अपार संतोष हुआ होगा । उसका जोश, उसका जुनून और टीम के प्रति समर्पण दिखाई देता है । टेस्ट क्रिकेट अभी भी उसके लिये सब कुछ है और इस तरह के पल उसके कैरियर को परिभाषित करेंगे ।’’

उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Shiraz) की तारीफ की जिन्होंने दूसरे टेस्ट में चार विकेट लिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मोहम्मद सिराज ने पांचवें दिन जिस तरह की गेंदबाजी की , वह काबिले तारीफ है ।’’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button