ताज़ा ख़बर

अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने भारतीय नागरिकों को राहत: कोवैक्सीन की डोज लगवाने वालों को अब नहीं होना पड़ेगा आइसोलेट

नई दिल्ली। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन (anti-corona vaccine covaccine) लगवा चुके लोगों को अमेरिका (America) के अब ब्रिटेन (Britain) ने भी बड़ी राहत दी है। ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस (UK High Commissioner Alex Ellis) ने बताया है कि ब्रिटिश सरकार 22 नवंबर से कोवैक्सीन को आपातकाल उपयोग की सूची में शामिल करेगा। इसके बाद कोवैक्सीन की दोनो डोज लगवा चुके भारतीय नागरिक (Indian citizens) अब इस देश की यात्रा कर सकेंगे। यानि अब ब्रिटेन में उन लोगों को आइसोलेट (isolate) नहीं होना पड़ेगा जिन्होंने कोवैक्सीन लगवाई है।

18 से कम उम्र के यात्रियों को भी राहत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पिछले दिनों भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल किया था। इसी के बाद ब्रिटेन ने यह कदम उठाया है। इससे पहले पिछले महीने ही ब्रिटेन ने कोविशील्ड को भी अपनी अनुमोदित सूची में शामिल किया था। यहां तक कि 18 वर्ष से कम उम्र के यात्रियों को भी ब्रिटेन ने राहत दी है। इन यात्रियों को भी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड यात्री माना जाएगा। साथ ही इन्हें किसी टेस्ट या आइसोलेशन से नहीं गुजरना होगा। हालांकि, इन यात्रियों को एक कोविड-19 टेस्ट (covid-19 test) की रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी।

भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर
ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने ट्वीट किया, UK ट्रैवल करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर। कोवैक्सिन सहित हऌड की इमरजेंसी यूज लिस्टिंग में शामिल कोविड-19 वैक्सीन से फुली वैक्सीनेटेड ट्रैवलर्स को 22 नवंबर से सेल्फ आइसोलेशन में नहीं रहना होगा।’ कोवैक्सिन से फुली वैक्सीनेटेड ट्रैवलर्स को अराइवल पर प्री-डिपार्चर टेस्ट, डे-8 टेस्ट या सेल्फ-आइसोलेट होने की जरूरत नहीं होगी। ये बदलाव 22 नवंबर को सुबह 4 बजे से प्रभावी होंगे। UK के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी ग्रांट शाप्स ने कहा, ‘नई घोषणाएं इंटरनेशनल ट्रैवल को फिर से शुरू करने के अगले चरण को चिह्नित करती हैं।’





यात्रा नियमों को सरल बना रहा यूके
यूके के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने सोमवार को कहा कि यात्रा नियमों को और सरल बनाया जा रहा है, 18 साल से कम उम्र के सभी यात्रियों को टीका लगवा चुके यात्रियों जैसा माना जाएगा। ऐसे यात्रियों को केवल आगमन के बाद अपनी एक जांच करानी होगी और उससे संबंधित प्रमाणपत्र साथ रखना होगा। यात्रा नियमों को सरल करने के बाद Covid-19 वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

18 साल से कम के यात्रियों के लिए भी नियमों में ढील
यूके सरकार ने इंग्लैंड आने वाले 18 साल से कम के यात्रियों के लिए भी नियमों को सरल बनाया है। उन्हें अब बॉर्डर पर फुली वैक्सीनेटेड माना जाएगा और अराइवल पर सेल्फ-आइसोलेशन, डे-8 टेस्टिंग और प्री-डिपार्चर टेस्टिंग से छूट दी जाएगी। उन्हें केवल पोस्ट-अराइवल टेस्ट कराना होगा। अगर वह पॉजिटिव पाए जाते हैं तो पीसीआर टेस्ट भी होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button