ताज़ा ख़बर

इटली दौरा कर लौटे पीएम मोदी: अब 12 बजे कम कोरोना टीकाकरण वाले 48 जिलों के डीएम के साथ करेंगे समीक्षा

नई दिल्ली। इटली (Italy) में जी-20 शिखर (G20 summit) बैठक और ब्रिटेन के ग्लास्गो में COP-26 सम्मेलन में हिस्सा लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भारत (India) लौट आए हैं। जहां उनका दिल्ली के एयरपोर्ट पर भव्य तरीके से स्वागत किया गया। वहीं अब मोदी आज कम कोरोना टीकाकरण वाले 48 जिलों (48 districts with less corona vaccination) के DM के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे। इनमें झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों के जिलों के डीएम शामिल होंगे। यह बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

इसके अलावा सरकार ऐसे जिलों में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए बुधवार से ही ‘हर घर दस्तक’ अभियान भी शुरू रही है। अब तक देश में वैक्सीन की 107.23 करोड़ डोज लगाई गई है। कोविन पोर्टल के मंगलवार शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 107.23 करोड़ डोज लगा दी गई हैं। इनमें से 73.74 करोड़ पहली और 33.49 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। इनमें एक नवंबर को शाम 7 बजे तक टीके की 47 लाख से ज्यादा (47,79,920) खुराक लगाई गईं। अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।





कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत
मंत्रालय ने बताया कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.45 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोरोना (Corona) से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है, जो पिछले साल मार्च से सबसे अधिक है। मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 29 दिनों से यह दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.16 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 39 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है।

पिछले 259 दिनों में कोरोना के सबसे कम नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार को पिछले 259 दिनों में कोरोना के सबसे कम 10,423 नए मामले सामने आए जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों के बाद देश में संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,96,237 हो गई है। बीते 24 घंटे में इस महामारी के कारण 443 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 4,58,880 पर पहुंच गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button