प्रमुख खबरें

देश में कब आएगा कोरोना की तीसरी लहर का पीक, आईआईटी के प्रोफेसर ने बताई तारीख

नई दिल्ली भारत (India) में कोरोना वायरस (corona virus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां तक की बुधवार को कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया। बीते एक दिन में करीब 2.83 लाख नए मरीज मिले हैं। ऐसे में अब सभी जानना चाहते हैं कि क्या कोरोना की तीसरी लहर (third wave) पिछली लहर से ज्यादा खतरनाक होगी और क्या इस बार दूसरी लहर से ज्यादा केस आएंगे? इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर कब खत्म होगी? इस बीच आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर (Professor at IIT Kanpur) मणीन्द्र अग्रवाल (Maninder Agarwal) ने ताजा अध्ययन (latest study) के आंकड़े जारी किए हैं।

अध्ययन के मुताबिक तीसरी लहर के दौरान रोजाना चार लाख से ज्यादा केस आने की आशंका नहीं है। यह अध्ययन कोविड ट्रेकर के सूत्र मॉडल (formula model) के आधार पर किया गया है। अध्ययन में दावा किया गया है कि दिल्ली, (Delhi) मुंबई (Mumbai) और कोलकाता (Kolkata) में पीक आ चुका है। देश की बात करें तो 23 जनवरी को पीक आ सकता है।बता दें कि IIT कानपुर के प्रोफेसर अग्रवाल ‘सूत्र संकुल’ के शोधकर्ताओं में से एक हैं।




अध्ययन में दावा किया गया है कि 11 जनवरी तक के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 23 जनवरी तक देश में पीक आ सकता है और करीब 7.2 लाख केस रोज मिल सकते हैं, लेकिन संक्रमण का वास्तविक पथ पहले ही काफी बदल चुका है, इसलिए असल पीक के वक्त 4 लाख केस प्रतिदिन से आने की संभावना नहीं है।

दरअसल मणीन्द्र अग्रवाल देश में जब से कोरोना महामारी (corona pandemic) की शुरुआत हुई तब से आंकड़ों पर नजर रखे हुए हैं। उनके अनुसार कोरोना का परिभ्रमण पथ पूरे देश में बदल चुका है। इसकी दो वजह हो सकती है। एक तो यह कि कमजोर इम्युनिटी वालों में ओमिक्रॉन का फैलाव धीमा पड़ चुका हो और दूसरा इसकी चपेट में आने वाला संभावित आबादी समूह में यह फैल चुका हो।

यह है पीक की तारीखों का अनुमान
असम 26 जनवरी
बिहार 17 जनवरी
उत्तर प्रदेश 19 जनवरी
हरियाणा 20 जनवरी
गुजरात 19 जनवरी
महाराष्ट्र 19 जनवरी
कर्नाटक 23 जनवरी
आंध्रप्रदेश 30 जनवरी
तमिलनाडु 25 जनवरी
बेंगलुरु 22 जनवरी
कोलकाता 13 जनवरी
दिल्ली 16 जनवरी
मुंबई 12 जनवरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button