प्रमुख खबरें

अगस्त के आखिरी ने बनाया नया रिकॉर्ड: एक दिन में 1.31 करोड़ लोगों को दी गई टीके की खुराक

नई दिल्ली। भारत (India) ने मंगलवार को एक दिन में कोरोना वैक्‍सीनेशन का नया रिकॉर्ड (new record of corona vaccination) बनाया है। एक दिन में देश के अंदर कोरोना टीके की 1.31 करोड़ खुराक दी गई, जो 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) के बाद अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट (Tweet) कर इसकी स्वयं जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक करोड़, 31 लाख तक पहुंच गया है। बता दें कि इससे पहले 27 अगस्त को एक करोड़ 3 लाख का टीकाकरण हुआ था।

इससे पहले जुलाई माह में देश में कोविड वैक्सीन की 13.45 करोड़ खुराकें दी गई थीं। भारत में अब तक कोरोना टीके की कुल 65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है। अगस्त माह में हर दिन औसतन 58.46 लाख टीके लगे हैं। यह पहली बार है जब भारत में औसत टीकाकरण 50 लाख से पार हुआ है। अप्रैल में यह आंकड़ा 29.96 लाख था, जो मई में घटकर 19.69 लाख प्रतिदिन हो गया था। टीके के उत्पादन में आई तेजी का परिणाम टीकाकरण की रफ्तार पर भी दिखा और फिर जून-जुलाई माह में देश में फिर से तेजी से टीकाकरण होने लगा। जून में हर दिन औसतन 39.89 लाख टीके दिए गए तो वहीं जुलाई में यह आंकड़ा 43.41 लाख था।




पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार, 27 अगस्‍त को को एक दिन में कोविड-19 रोधी टीकों की एक करोड़ खुराक दिए जाने को एक रिकार्ड और महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया था और इसके लिए अभियान से जुड़े सभी लोगों की सराहना की थी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी कि भारत ने शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी।

अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 2.46 करोड़ डोज लगाए गए। इसके अलावा 1 करोड़ से ज्यादा टीका देने वाले सात राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक राज्यों के पास कोरोना वैक्सीन की 5.42 करोड़ डोज अभी भी बची हुई हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button