प्रमुख खबरें

स्टडी में बड़ा दावा: ओमिक्रॉन पर आंशिक असर डालती है यह वैक्सीन, बूस्टर डोज हो सकता है कारगर

नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है। यह वैरिएंट कितना खतरनाक है इसको लेकर दुनिया भर के विशेषज्ञ (expert) मंथन कर रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की कोशिश की जा रही है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट पर कौन सी वैक्सीन कितनी कारगर है। इस बीच फाइजर वैक्सीन (pfizer vaccine) को लेकर दक्षिण अफ्रीका में एक स्टडी (Study) हुई है। यह स्टडी अफ्रीका हेल्थ रिसर्च इंटीट्यूट (Africa Health Research Institute) ने की है।

स्‍टडी में दावा किया गया है कि फाइजर वैक्‍सीन की दो डोज का ओमिक्रॉन पर असर आंशिक तौर पर ही है। वहीं अफ्रीका हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर एलेक्स (Professor Alex from Africa Health Research Institute) ने यह भी बताया कि ओमिक्रॉन को बेअसर करने के मामले में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जो कि स्ट्रेन वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा है। इस स्‍टडी में एक बात और भी सामने आई है कि जिन लोगों ने वैक्‍सीन की दोनों डोज ली थीं और पहले से इंफेक्‍शन था, उन ज्‍यादातर मामलों में वैरिएंट को बेससर कर दिया गया। स्‍टडी में ये सुझाव भी दिया गया है कि वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज वैरिएंट से बचा सकती हैं।





एलेक्स ने बताया कि लैब में 12 ऐसे लोगों के ब्‍लड की जांच हुई, जिन लोगो फाइजर बायोएनटेक की वैक्‍सीन ली थी। इनमें से 6 में से 5 लोग ऐसे भी थे जिन्‍होंने वैक्‍सीन की डोज ली थी और कोरोना के पहले के वैरिएंट से ग्रस्‍त हो चुके थे, उन्‍होंने ओमिक्रॉन वैरिएंट को बेअसर कर दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक जो भी रिजल्ट सामने आए हैं वह जैसा मैं सोच रहा था उससे काफी सकारात्‍मक हैं। आपको जितनी एंटीबॉडी मिलेंगी, ओमिक्रॉन से निपटने के मौके उतने ही बढ़ जाएंगे।

वैक्‍सीनमेकर शेयर करेंगे नया डाटा
ओमिक्रॉन वैरिएंट का सबसे पहला मामला पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में ही मिला था। इसके बाद दुनिया के कई देशों में इस वैरिएंट के मामले सामने आने लगे हैं। 26 नवम्‍बर को इस वैरिएंट को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने ‘वैरिएंट आफ कंसर्न’ (variant of concern), यानि चिंताजनक घोषित किया था। अभी इस वैरिएंट पर कोई उपयुक्‍त डाटा सामने नहीं आया है, क्‍योंकि कई वैक्‍सीनमेकर जिनमें मॉडर्ना (Moderna), जॉनसन एंड जॉनसन (johnson and johnson), फाइजर शामिल हैं। ये सभी अगले सप्‍ताह के अंदर इस वैरिएंट को लेकर अपना डाटा शेयर करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button