ताज़ा ख़बर

‘अधूरे’ पर ‘पूरे’ वैक्सीनेशन ने ऐसे पाई सफलता

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को काबू करने के लिए देश में टीकाकरण का महाअभियान (vaccination campaign) चलाया जा रहा है। वहीं देश में टीकाकरण अभियान के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है, जब फुल वैक्सीनेटेड (fully vaccinated) लोगों की संख्या वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या के पार पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 113 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें 75.54 करोड़ लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की पहली डोज लगी है, जबकि 38.07 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है, यानि पहली डोज लेने वालों की संख्या 37.47 करोड़ हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में अब तक 40.3 प्रतिशत वयस्कों को वैक्सीन को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। जबकि, 40.2 प्रतिशत लोगों को एक ही खुराक दी गई है। यह तब हुआ है, जब पिछले कई हफ्तों से सरकार दूसरी डोज (second dose) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए वैक्सीन सुनिश्चित करने का निर्देश दे रही है। अनुमान के मुताबिक, भारत में 94 करोड़ व्यस्क आबादी (94 million adult population) को वैक्सीन लगाई जानी है। अब तक हुए वैक्सीनेशन के हिसाब से 40.3 फीसदी लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है, वहीं जिन्होंने सिर्फ एक डोज ली है उनकी संख्या 40.2 फीसदी है।





कल 61,21,626 लोगों को लगी थी वैक्सीन
भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार को 61,21,626 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 18.48 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई तो 42.72 लाख लोगों को दूसरी डोज दी गई। सरकार ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है, इसलिए राज्यों को वैक्सीनेशन अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान भी चलाया है।

दुनिया में 52.2 प्रतिशत लोगों को लगी एक डोज
वेबसाइट our world in data के मुताबिक, विश्व में अब तक औसतन 52.2 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक वैक्सीन का डोज लग चुका है, वहीं 40.9 प्रतिशत लोग दोनों डोज ले चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button