मध्यप्रदेश

MP में तीसरी लहर होने लगी खतरनाक: 24 घंटे में मिले 2317 नए मरीज, सक्रिय मरीज 8 हजार के पार

भोपाल। कोरोना महामारी (corona pandemic) की तीसरी लहर (Third Wave) धीरे-धीरे खतरनाक होने लगी है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले 24 घंटे में 2317 नए मरीज मिले हैं। जिसमें 645 इंदौर (Indore) और 489 संक्रमित राजधानी भोपाल (Bhopal) में मिले हैं। रविवार को 68137 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें इतने संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 8606 हो गई है। वहीं पॉजिटिविटी दर (positivity rate) भी 2.97 से बढ़कर 3.40 पर पहुंच गई है। प्रदेश में आज मिले संक्रमितों के बाद कुल संक्रमितों का आंकडा भी 8 लाख के पार हो गया है।

गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,317 नए केस आए हैं, इसके साथ कुल एक्टिव केसों की संख्या 8,668 हो गई है। वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 3.4% है रिकवरी रेट (recovery rate) 97.37% है। कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार पहली और दूसरी लहर से ज्यादा तेज है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें। महामारी की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए प्रदेश में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

अस्पतालों में बढ़ाई गई बेड की संख्या
कोरोना की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए अस्पतालों में कोरोना बेड की संख्या को 57 हजार 392 से बढ़ाकर 61 हजार 692 कर दिया गया है, जिसमें 19 हजार 552 आइसोलेशन बेड और 29 हजार 428 आॅक्सीजन स्पोर्ट बेड शामिल हैं।





मप्र में चारों महानगर बने हॉटस्पॉट
राज्य के चार जिलों भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior) और जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राजधानी भोपाल में 24 घंटे में 489 नए मरीज मिले हैं, चिंताजनक बात ये है कि संक्रमितों में 27 बच्चे शामिल हैं। इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। रविवार को इंदौर में 645 संक्रमित पाए गए। बीते तीन दिनों की बात करें तो इंदौर में हर दिन 600 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। शनिवार को इंदौर में 621 और शुक्रवार को 618 मरीज मिले थे ग्वालियर में रविवार को 291 और जबलपुर में 190 नए मरीज सामने आए हैं। रविवार को कोरोना पॉजिटिव 559 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 97.62 फीसदी है। छतरपुर जिले में एक संक्रमित की मौत का मामला भी सामने आया है।

संघ का प्रांत शिविर रद्द
जबलपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का 16 जनवरी को होने वाला महाकौशल प्रांत का शिविर स्थगित हो गया है। इस कार्यक्रम में महाकौशल प्रांत के सभी स्वयं सेवकों को शामिल होना था, लेकिन अब केवल सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 16 जनवरी को करेली में नर्मदा परिक्रमा कर रहे संत स्वामी उत्तम जी से भेंट करेंगे और स्वयंसेवक परिवारों से मुलाकात कर 17 जनवरी को रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button