मध्यप्रदेश

टीकाकरण अभियान के एक साल पूरे: शिवराज बोले- आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक, जनता से की यह अपील

भोपाल। देश में कोरोना टीकाकरण अभियान (corona vaccination campaign) के सफलतम एक साल पूरे होने पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) जयप्रकाश (JP) अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र (vaccination center) का अवलोकन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत (India) के इतिहास में ऐतिहासिक दिन है। कोरोना नियंत्रण (corona control) के लिये शुरू किये गये वैक्सीनेशन को एक वर्ष हो गया है। मार्च 2020 में कोरोना ने दस्तक दी थी। इसके अगले माह ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारत में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के निर्माण की पहल कर दी थी। उन्होंने अप्रैल 2020 में टास्क फोर्स का गठन किया था।

सीएम ने कहा कि पहले भी महामारी आती थी। अन्य देशों में बनी वैक्सीन का ही सहारा होता था। दूसरे देशों में निर्मित वैक्सीन पर भारत को निर्भर रहना पड़ता था। बहुत कम अवधि में भारत में वैक्सीन के निर्माण और उसके उपयोग का कार्य प्रारंभ हुआ। वैक्सीनेशन हो जाने से तीसरी लहर (third wave) में नागरिकों को अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। भले ही यह संक्रमण आक्रमक नहीं लेकिन हमें पूरी सावधानियां रखना है।

चौहान ने वैज्ञानिकों (scientists), विशेषज्ञों (experts), समस्त डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कल्याणकारी भूमिका के लिए बधाई दी। वहीं सीएम ने कहा कि बीते एक साल में मध्यप्रदेश में करीब 11 करोड़ डोज प्रदेशवासियों को लगाई जा चुकी है। कल शनिवार 15 जनवरी तक मध्यप्रदेश में 5 करोड़ 32 लाख प्रथम डोज और 5 करोड़ 8 लाख वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है। यह लक्ष्य का क्रमश: 97 और 92 प्रतिशत है।

अब 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ऐसे वरिष्ठ नागरिकों जो अन्य व्याधियों से ग्रस्त हैं, उन्हें वैक्सीन डोज (vaccine dose), बूस्टर डोज (booster dose) और प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में 40 लाख 75 हजार किशोरों को वैक्सीन और 3 लाख 70 हजार बुजुर्गों को प्रिकॉशन वैक्सीन लगाई गई है। मध्यप्रदेश में प्रत्येक श्रेणी में वैक्सीनेशन का कार्य बेहतर ढंग से हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहार रखकर ही तीसरी लहर में संक्रमण से बचने का कार्य संभव है। उन्होंने नागरिकों को वैक्सीन के सुरक्षा चक्र का लाभ लेने के साथ ही सभी सावधानियों के पालन का परामर्श दिया। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि टीकाकरण कार्य में सभी राजनीतिक दल, धर्मगुरु, सामाजिक संस्थाए और प्रत्येक स्तर के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य सहयोग करें।

इस दौरान सीएम ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन से शेष रह गए लोगों को वैक्सीन लगवाने में सहयोग करें। वार्ड, पंचायत स्तर और घर-घर पात्र लोगों को ढूंढकर वैक्सीन लगवाएं। यही सुरक्षा का सशक्त माध्यम है। कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं। तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है, इसलिए फेस मॉस्क के उपयोग, भीड़-भाड़ से बचने, परस्पर दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों को न छोड़ें। यह हर नागरिक का कर्त्तव्य भी है। होम आयसोलेशन के लिए भी जो सावधानियां बताई गई हैं, उन्हें जरूर अपनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button