ताज़ा ख़बर

महामारी के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में, न बरतें किसी तरह की लापरवाही: बोले मांडविया

नई दिल्ली। देश में लगागार घट रहे कोरोना संक्रमण (corona infection) के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने बड़ा बयान दिया है। मांडविया ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण (The last phase of the fight against Corona) पर पहुंच गई है और इस महामारी (Pandemic) को खत्म होने तक सुरक्षा उपायों (security measures) को किसी भी हालात में कम नहीं किया जाए। साथ ही उन्होंने राज्यों से टीकाकरण का दायरा बढ़ाने (States to increase the coverage of vaccination) और जिन 12 करोड़ से अधिक लोगों ने टीके की दूसरी खुराक नई लगवाई है उन्हें प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाने के लिए हर घर दस्तक की शुरुआत की है।

उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सभी वयस्कों को हर घर दस्तक अभियान (Har Ghar Dastak Campaign) के दौरान कोविड टीके की पहली खुराक (first dose of covid vaccine) मिले। मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल बातचीत के दौरान कहा कि Covid-19 के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में है। उन्होंने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सभी वयस्कों को ‘हर घर दस्तक’ अभियान के दौरान कोविड टीके की पहली खुराक मिले।

मांडविया ने आगे कहा कि देश में अब तक करीब 80 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 38 फीसदी लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा, बहु-हितधारकों के प्रयास हैं कि देश में कोई भी पात्र नागरिक कोविड-19 टीके के ‘सुरक्षा कवच’ (The ‘protective shield’ of the Kovid-19 vaccine) के बिना न रहे। आइए, हम देशभर के कोने-कोने तक पहुंचें और लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर दस्तक’ अभियान के तहत दोनों खुराक लेने के लिए प्रेरित करें।





मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल बातचीत के दौरान कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा, टीकाकरण के दो हथियार और सीएबी (कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार) इसके खिलाफ हमारी सबसे बड़ी रक्षा होगी और हमें इसे पूरी तरह खत्म होने से पहले अपने सुरक्षा उपायों को कम नहीं करना चाहिए।’

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जहां टीकाकरण रोग की गंभीरता को कम करता है, वहीं कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि देश द्वारा अब तक सामूहिक रूप से किए गए लाभ व्यर्थ नहीं जाए और कोविड-19 मामलों में कोई अन्य वृद्धि नहीं हो। बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की भी समीक्षा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button