ताज़ा ख़बर

जल्द खत्म हो सकती है महामारी, पर थोड़ा करना होगा इंतजार: यूरोप के डब्ल्यूएचओ ने दी राहत भरी खबर:

कोपेनहेगन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना महामारी (corona pandemic) को लेकर राहत भरी जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ के यूरोप निदेशक हंस क्लूज (WHO Europe director Hans Kluge) ने दिए साक्षात्कार में हंस क्लूज ने कहा कि ओमिक्रॉन मार्च तक 60 फीसदी यूरोपीय लोगों को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने कहा कि एक बार अगर ओमिक्रॉन (omicron) का वर्तमान उछाल पूरे यूरोप में कम हो जाएगा फिर कुछ ही हफ्तों और महीने भर के अंदर वैश्विक प्रतिरक्षा विकसित हो जाएगी जो कि कोरोना महामारी को जल्द से जल्द समाप्त कर सकती है।

क्लूज ने कहा है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने यूरोपीय देशों (European countries) में महामारी को एक नए चरण में स्थानांतरित कर दिया है और यह समाप्त हो सकती है। हालांकि इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रशंसनीय है कि क्षेत्र एक तरह की महामारी के अंत की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि टीके की वजह से भी प्रतिरक्षा विकसित हो रही है। अगर दोनों मामले में प्रतिरक्षा विकसित हो तो महामारी का अंत होना तय है। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि यूरोप में इस महामारी की समाप्ति तय है चाहे इसके लिए कुछ वक्त का इंतजार ही करना क्यों न पड़े।

शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक ने भी दी राहत की खबर
वहीं अमेरिका के शीर्ष वैज्ञानिक एंथनी फौसी (America’s top scientist Anthony Fauci) भी रविवार को इसी तरह की संभावना जाहिर की थी। उन्होंने साक्षात्कार में बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से कमी देखी गई है जो अच्छे संकेत हैं। हालांकि, अति आत्मविश्वास के प्रति चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हाल ही में अमेरिका के पूर्वोत्तर जैसे क्षेत्रों में मामलों की संख्या में गिरावट जारी रही, तो मुझे विश्वास है कि आप पूरे देश में बदलाव देखना शुरू कर देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button