ताज़ा ख़बर

राज्य बड़े पैमाने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट को करें प्रोत्साहित, RTPCR जांच में होगी देरी: केन्द्र की राज्यों को चिट्ठी

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना (corona) मरीजों को देखते हुए तीसरी लहर (Third Wave) की आहट दिखाई देने लगी है। जिसको लेकर केन्द्र सरकार (central government) पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल (Union Health Secretary Lav Agarwal) और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव (Dr. Balram Bhargava, Director General, ICMR) ने पत्र लिखकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिख संक्रमितों की समय पर पहचान करने और सभी संसाधनों का इस्तेमाल जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

मंत्रालय ने पुराने अनुभवों का हवाला देते हुए कहा है कि संक्रमण के मामले कई गुना बढ़ेंगे तो RTPCR जांच से रोगी की पहचान में पांच से आठ घंटे की देरी होगी। ऐसी स्थिति में राज्य अपने यहां बड़े पैमाने पर आईसीएमआर द्वारा पहले से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रैपिड एंटीजन टेस्ट (rapid antigen test) को प्रोत्साहित करें। केन्द्र ने देश में मौजूद कोरोना जांच के संसाधनों की याद दिलाते हुए सलाह दी है कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश मॉलिक्यूलर टेस्टिंग लैब की पूरी क्षमता के अनुसार जांच करें।





देश में कोरोना जांच के संसाधन

  • 3117 मॉलिक्यूलर टेस्टिंग लैब हैं देशभर में जिसमें 2014 आरटी-पीसीआर लैब
  • 941 ट्रूनैट, 132 सीबीनैट और 30 अन्य जांच के तरीके सभी के पास उपलब्ध हैं
  • 20 लाख रोजाना जांच की क्षमता है देशभर में मॉलीक्यूलर टेस्टिंग लैब के जरिये

महाराष्ट्र में शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों को इजाजत
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के नए निर्देशों के अनुसार शादी समारोह, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को इजाजत दी है। वहीं, पुलिस ने मुंबई में 30 दिसंबर से सात जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत मुंबई में खुले या बंद स्थानों के साथ रेस्टोरेंट, होटल, पब, बार में नए साल के जश्न की इजाजत नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button