प्रमुख खबरें

दुनिया में कोरोना: दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोपीय देशों ने फिर तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, एक्शन में आए मंडाविया

नई दिल्ली। दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में नीति आयोग के डॉ वीके पॉल, एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया और स्वास्थ्य सचिव शामिल रहे। इस दौरान मंडाविया से अधिकारियों को चौकन्ना रहने व निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि देशभर में अत्यधिक सतर्कता बरतें और बड़े पैमाने पर जीनोम सीक्वेंसिंग कराएं। जीनोम सीक्वेंसिंग से यह पता लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस कोई नया स्वरूप तो धारण नहीं कर रहा है।

बैठक के दौरान डॉ. मनसुख मंडाविया ने 27 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों की बहाली की भी समीक्षा की। चीन, सिंगापुर, हांगकांग, वियतनाम और कुछ यूरोपीय देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ये मीटिंग की। हालांकि इस बारे में पूर्व में जारी आदेश को वापस लेने का फैसला नहीं हुआ है।

देश में चौथी लहर के संकेत नहीं : नरेंद्र कुमार
देश में फिलहाल चौथी लहर के कोई संकेत नहीं हैं। कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. नरेंद्र कुमार का कहना है, देश में कोरोना बढ़ने की संभावना कम है। भारत और बाकी देशों के बीच काफी असमानताएं हैं। कोरोना महामारी में इस असमानता की भूमिका काफी अहम है, क्योंकि शुरूआत से अब तक यह बीमारी हर देश में अलग असर दिखा रही है। वायरस में नए बदलाव को लेकर स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निगरानी चल रही है। अभी तक की निगरानी में उन्हें कोई नया म्यूटेशन नहीं मिला है। उन्होंने बताया, जीनोम सीक्वेसिंग के दौरान वायरस में किसी बदलाव की जानकारी नहीं मिली है।





24 घंटे में 2,876 नए मामले 98 मरीजों की हुई मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,876 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,98,938 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 32,811 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से पिछले एक दिन में 98 मौतें हुई हैं, इनके साथ ही कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,16,072 हो गई है।

कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 32,811 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है। 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,106 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई है। देश में अभी तक कुल 4,24,50,055 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button