प्रमुख खबरें

हार रहा कोरोना: बीते एक दिन में मिले 16,326 नए मरीज, रिकवरी रेट का आंकड़ा 98.16% पर पहुंचा

नई दिल्ली। देश में त्योहारी सीजन (festive season) होने के बाद भी कोरोना (Corona) के मामलों में पिछले दिनों की तरह आज भी राहत जारी रही। हालांकि कल के मुकाबले आज मरीजों की संख्या में थोड़ा इजाफा देखा जा रहा है। जहां कल 15 हजार मरीज मिले थे, वहीं यह आंकड़ा 16 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक आज देश भर में 16,326 नए मरीज मिले हैं। जबकि 17,677 स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं इस दौरान 202 मरीजों की जान गई है।

वहीं देश के रिकवरी रेट (recovery rate) की बात करें तो अब यह आंकड़ा 98.16% का हो गया है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या (number of active cases) की बात करें तो अब यह आंकड़ा 1,73,728 ही रह गया है। यह बीते 233 दिन यानी 8 महीनों में सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट (weekly positivity rate) भी तेजी से कम होते हुए अब 1.24 पर्सेंट हो गया है। यह आंकड़ा पिछले एक महीने से 2 फीसदी से कम पर बना हुआ है। डेली पॉजिटिविटी रेट में भी तेजी से कमी आई है और यह आंकड़ा अब 1.20 फीसदी ही रह गया है।





आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों में आधे से ज्यादा केस अकेले केरल (Kerala) से आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमण के 9361 मामले सामने आए हैं। नए मामलों के लिहाज से शीर्ष पर मौजूद केरल के बाद दूसरा नंबर महाराष्ट्र (Maharashtra) का है। महाराष्ट्र में 1632 नए कोरोना केस मिले हैं। तमिलनाडु (Tamilnadu) 1152 नए मामलों के साथ तीसरे, पश्चिम बंगाल (West Bengal) 846 नए मामलों के साथ चौथे और 745 नए मामलों के साथ मिजोरम पांचवे स्थान पर है।

देश में कोरोना से अब तक मरने वालों का कुल आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 4,53,708 हो गया है। राहत की बात यह है कि लगातार 29वें दिन ऐसा हुआ है, जब कोरोना के नए केसों की संख्या 30,000 से कम है, जबकि 118वां दिन है, जब नए मामले 50,000 से कम हैं। इस बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बनी हुई है। पिछले एक दिन में 68 लाख से ज्यादा कोरोना टीके लगाए गए हैं। इस तरह से कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा देश में 1 अरब 1 करोड़ के पार पहुंच गया है।

केरल में सबसे ज्यादा मौतें
केरल में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की तादाद 27765 पहुंच गई है। केरल सरकार की ओर से 21 अक्टूबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 27202 लोगों की मौत हुई थी। केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 14 जून तक 2020 तक हुई 292 मौतों के आंकड़े जोड़े गए हैं साथ ही केंद्र की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक 172 मौतें भी कुल आंकड़े में जोड़ी गई हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button