ताज़ा ख़बर

बेकाबू कोरोना: एक दिन में 1.59 लाख मिले मरीजों ने बढ़ाई बड़ी टेंशन: पीएम मोदी आज करेंगे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। बीते कई दिनों से देश में एक लाख से अधिक संक्रमित मरीज (संक्रमित मरीज ) मिल रहे है। यहां तक की रविवार को बीते 24 घंटे में 1.59 लाख नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं तेजी से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर आज शाम चार बजे दिल्ली में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक (high level review meeting) करेंगे।

बता दें कि बीते एक दिन में ऐक्टिव मामलों में 1 लाख 15 हजार 553 केसों का इजाफा हुआ है। अब देश में कोरोना के कुल 5 लाख 90 हजार 611 ऐक्टिव केस हैं जो करीब 197 दिनों बाद सबसे ज्यादा हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना के 327 मरीजों की जान भी गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने कोरोना को रोकने के लिए कई प्रकार की सख्त पाबंदियां भी लगाई हैं। यहां तक की दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew) भी लगा दिया है। इन सब के बावजूद भी कोरोना की तीसरी लहर कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है।

संक्रमण देर 10 प्रतिशत के पार पहुंची
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब संक्रमण दर 10 प्रतिशत के पार पहुंच चुकी है। रविवार को यह 10.21 प्रतिशत दर्ज की गई। यानी हर 100 कोरोना सैंपलों में 10 से 11 मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।





दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा नए मामले
दिल्ली में कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है। गत 24 घंटे में यहां 20 हजार 181 नए मामले आए हैं, जबकि शुक्रवार को 17,335 मरीज मिले थे। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) बढ़कर 19.60 फीसदी पर पहुंच गई है। यह शुक्रवार को 17.73 फीसदी थी। राजधानी में शनिवार को सात मरीजों की मौत भी हुई है।

पश्चिम बंगाल दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमण वाला राज्य
पश्चिम बंगाल देश के उन दो राज्यों में शामिल है, जहां पर कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद यह राज्य सक्रिय कोरोना मामलों में दूसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में इस समय 51, 384 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जो देश के 10.88 प्रतिशत मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र में 1,45,198 सक्रिय मामले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button