ताज़ा ख़बर

देश की कोरोना ने बढ़ाई चिंता: PM मोदी आज फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बड़ी बैठक, हो सकते हैं कड़े फैसले

नई दिल्ली। देश कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) बेकाबू हो गई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers of all states) के साथ बड़ी बैठक करेंगे। यह बैठक आज शाम साढ़े 4 बजे वर्चुअली होने वाली है। बता दें कि एम हफ्ते के अंदर पीएम मोदी की यह दूसरी बड़ी बैठक है। बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश में हर दिन करीब 2 लाख नए कोरोना मामले आ रहे हैं। आज जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में 2.5 लाख के आसपास मरीज मिले हैं।

इससे पहले बीते रविवार को भी एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड स्थिति की समीक्षा (review of covid status) करते हुए पीएम मोदी ने जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने और मिशन मोड में किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) को तेज करने का आह्वान किया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में इस महामारी के फैलने के बाद से मुख्यमंत्रियों के साथ कई बैठकें की हैं।

प्रतिबंध और किए जा सकते हैं कड़े
पीएम मोदी की आज राज्यों के और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में देश में प्रतिबंधों को और कड़े किए जा सकते हैं। संभवत: इस बैठक में लॉकडाउन (lockdown) पर भी विचार किया जा सकता है। लेकिन अंतिम निर्णय पीएम मोदी ही ले सकेंगे। दरअसल नई दिल्ली (New Delhi), महाराष्ट्र (Maharashtra) ,पश्चिम बंगाल (West Bengal) और कर्नाटक (Karnataka), केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोना ने कोहराम मचा रखा। इन्हीं राज्यों में सबसे मरीज मिल रहे हैं।





स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और टीकाकरण की हो सकती है समीक्षा
इस बैठक के दौरान आक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, आईसीयू (ICU), पीएसए संयत्र, आक्सीजन बेड, आईटी हस्तक्षेप, मानव संसाधन, और टीकाकर की स्थिति पर समीक्षा की जा सकती है।

संसद में भवन में कोरोना का कहर
सूत्रों के अनुसार अब तक संसद भवन के 718 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। खतरे को देखते हुए अब संसद के दोनों सदनों को शिफ्ट में बुलाने पर विचार किया जा रहा है। दोनों सचिवालयों को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें प्रस्ताव दिया गया है कि संसद के बजट सत्र के आगामी पहले भाग में सदनों को शिफ्ट के हिसाब से चलाया जाए।

कल मिले थे 1.94 लाख नए मरीज
देश में बुधवार को भी कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 94 हजार से ज्यादा नए मामले आए थे और करीब साढ़े 400 मौतें भी दर्ज की गई थीं। कोरोना सबसे ज्यादा कहर दिल्ली और महाराष्ट्र में बरपा रहा है, जहां हर दिन रिकॉर्ड नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में आशंका है कि गुरुवार को कुल नए मामलों का आंकड़ा 2 लाख पार जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button