प्रमुख खबरें

टीकाकरण का असर: देश में सक्रिय मरीज सिर्फ 0.95%, आज मिले 30,256 नए मरीज

नई दिल्ली। भारत में बीते दिनों से भले ही कोरोना (Corona) के मामले 30 हजार के पार आ रहे हों, लेकिन टीकाकरण (vaccination) की रफ्तार का असर अब देश में दिखाई देने लगा है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है देश में लगातार सक्रिय मरीज (active patient) कम हो रहे हैं, अब इन मामलों की संख्या सिर्फ 0.95 फीसदी ही रह गई है जो कि पिछले साल मार्च से बहुत कम है। वहीं आज स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 30,256 नए मरीज मिले हैं, जबकि 295 मरीजों की जान गई है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस दौरान 43,938 ठीक हुए हैं।

वहीं देश में संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 33,478,419 पहुंच गई है। इलाजरत कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटकर 3 लाख 18 हजार 181 पर पहुंच गया है जो कि बीते 183 दिनों में सबसे कम है। कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.72 फीसदी हो गई है। वहीं कल की बात करें तो 24 घंटे में 30,773 नए मामले सामने आए थे जबकि 309 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 38,945 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे।

केरल दे रहा सबसे ज्यादा टेंशन
देश में भर में जहां कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं केरल (Kerala) अब भी हॉटस्पॉट (Hotspot) बना हुआ है। इस राज्य में अब भी 20 हजार के आसपास मामले बने हुए हैं। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,653 नए मामले सामने आए हैं और 152 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 26,711 लोग स्वस्थ भी हो गए। वहीं राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह 1,73,631 पहुंच गई है और कुल 43,10,674 लोग स्वस्थ हो गए। राज्य में कुल मृतकों की संख्या 23,591 हो गई है। वहीं पॉजिटिविटी दर 17.34 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 1,13,295 नमूनों की जांच की गई।





महाराष्ट्र में 3,413 नए मामले
महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,413 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हो गई। वहीं मुंबई शहर में 423 ताजा मामले और पांच मौतें दर्ज की गईं। इसके अलावा मुंबई क्षेत्र के आसपास के इलाकों में 922 मामले दर्ज किए गए और छह लोगों की मौत हो गई। जबकि आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,337 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं राज्य में अब तक कुल मरने वालों की संख्या 14,070 हो गई है।, जबकि तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,653 और कर्नाटक में 889 नए मरीज पाए गए हैं।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 80 करोड़ के पार
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 80 करोड़ (80,85,68,144) के पार पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में लोगों को 37,78,296 वैक्सीन की खुराक लगाई गईं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button