मध्यप्रदेश

मप्र नहीं लगेगा कोई नया प्रतिबंध: तीन जनवरी से किशोरों का शुरू होगा वैक्सीनेशन: समीक्षा बैठक में बोले शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को कोरोना मामलों (corona cases) की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान CM ने कहा कि कोरोना के मामलों में मप्र की स्थिति फिलहाल ठीक है, लेकिन हमारा फोकस संक्रमित हो रहे मरीजों को जल्द से जल्द ठीक कराने होना चाहिए। सीएम ने कहा कि नाइट कर्फ्यू (night curfew) के अलावा कोई नया प्रतिबंध नहीं (no new restrictions) लगाया जाएगा। आर्थिक गतिविधियों (economic activities) को भी नहीं रोकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 3 जनवरी से मध्य प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण (vaccination) शुरू हो रहा है।

सीएम ने कहाकि फेस मास्क का उपयोग और रोको-टोको अभियान निरंतर जारी रखा जाए। ऐसी कोशिश हो कि कहीं अधिक भीड़ न हो। शादी व अन्य समारोह में व्यक्तियों के बीच परस्पर दूरी का अवश्य ध्यान रखा जाए। सभी आवश्यक सावधानियों के साथ आर्थिक गतिविधियों के सुचारू संचालन का कार्य हो। उन्होंने कहाकि ऐसे बच्चे जिनका जन्म 2007 या उसके पहले है उनका 01 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के अलावा जनजातीय कार्य विभाग मंत्री मीना सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण (covid vaccination) ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। संपूर्ण टीकाकरण तक जिंदगी बचाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा। टीकाकरण के इस अभियान में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करें। इस दौरान सीएम ने कहा कि देश के बड़े राज्यों में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां 90 प्रतिशत लोगों को Covid-19 के दोनों डोज लग चुके हैं।

सीएम ने जोर देते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति वैक्सीन नहीं लगवाई है तो आज ही अपने नजदीकी टीकाकरण पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। बैठक में मुख्यमंत्री ने वर्तमान में कोविड रोगियों को आयसोलेशन और उपचार की समुचित प्रबंध के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ करने पर फोकस किया जाएगा।

50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
सीएम ने कहाकि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के अलावा अन्य कोई बंदिश नहीं रहेगी। सामाजिक गतिविधियां संक्रमण से बचाव के आवश्यक उपायों के साथ संचालित होंगी। प्रत्येक व्यक्ति शंका होने पर कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलते रहेंगे। उन्होंने कहाकि अभी स्थिति भले गंभीर नहीं, लेकिन सभी जरूरी एहतियात बरते जाने चाहिए।

स्कूलों में बनेंगे वैक्सीनेशन सेंटर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्कूलों को ही वैक्सीनेशन केंद्र बनाया जाए। स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ ही ड्रॉपआउट बच्चों को भी वैक्सीनेशन का लाभ दिया जाए। प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उसके पहले का है, उनका 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button