मध्यप्रदेश

टीकाकरण में देश में नंबर वन बना मप्र, देवास जिले में सौ फीसदी लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज

भोपाल। कोरोना टीकाकाकरण (corona vaccination) के मामले में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में देश में नंबर वन पर पहुंच गया है। राज्य के कई जिलों में 100% लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। शहर से लेकर गांव तक टीकाकरण का विशेष अभियान भी चला जा रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो मप्र में कल गुरुवार तक 3 करोड़ 67 लाख 39 हजार 380 वैक्सीन के डोज लग चुके हैं। इसमें 3,08,20,508 लोगों को पहला डोज और 59,18,872 लोगों को दूसरा डोज लगा है।

बता दें कि योग दिवस (yoga day) के मौके पर 21 जून को मध्यप्रदेश में 17 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी जो यह एक रिकॉर्ड था। मप्र का देवास (dewas) एक ऐसा जिला है जहां पर शहरी क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। सीएमएचओ डॉक्टर एमपी शर्मा (CMHO Dr. MP Sharma) ने बताया कि जिले में 2.21 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया। जिसे पूरा कर लिया गया। जनसंख्या के आधार पर हर जिले के लिए लक्ष्य रखे गए थे। जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला (Chandramouli Shukla) के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।





वहीं सीहोर (Sehore) के नगरीय क्षत्रों के साथ शाहगंज, बुधनी और रेहटी में भी शत प्रतिशत वैक्सीनेश (100% Vaccines) का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रदेश की 220 पंचायत शत प्रतिशत वेक्सीनेशन पूरा हुआ। छिंदवाड़ा की गाजनडोह और रिधौरा पंचायत में भी 100% वैक्सीनेशन हुआ। परासिया ब्लॉक की दो पंचायतों ने 100% वैक्सीनेशन कराने में बाजी मारी।

शहडोल में भी 100 फीसदी वैक्सीनेशन
शहडोल जिले की बुढ़ार नगर परिषद क्षेत्र में सौ फीसदी वैक्शीनेशन हुआ। जिले का जमुई गांव का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया है। जमुई गांव की आबादी 3200 है और इसमें से 1855 18 लोग रहते। शहडोल की 6 अन्य ग्राम पंचायतों ने भी शत-प्रतिशत टीका करण सम्पन्न हुआ। छतरपुर प्रदेश का एक मात्र जिला है जहां अब तक दो नगर पालिकाओं और 9 नगर परिषदों सहित कुल 11 निकायों में पहले डोज का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। इन 11 निकायों को टीके का सुरक्षा चक्र मिलने के कारण इन इलाकों से कोरोना के नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button