ताज़ा ख़बर

कोरोना ने फिर डराया: 64 दिन बाद मिले 16 हजार से अधिक मामले, ओमिक्रॉन के अब तक 1270 मरीज

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के नए ओमिक्रॉन (omicron) ने अब तेज रफ्तार पकड़ ली है। वहीं इसके साथ ही कोरोना के नए मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश भर में 1270 मामले हो गए हैं, वहीं आज देश भर में कोरोना के 16,764 नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार ओमिक्रान के सबसे ज्यादा 198 मरीज महाराष्ट्र (Maharashtra) में मिले हैं, जिसमें अकेले मुंबई (Mumbai) में 190 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद स राज्य में कुल ओमिक्रॉन के मामले 450 हो गए हैं।

वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली (Delhi) है। यहां पर अब तक 370 मरीज मिल चुके हैं, जबकि केरल (Kerala) 109 मरीजों के साथ तीसरे नंबर है। वहीं गुजरात (Gujrat) में 97 मामले हैं। ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते केसों को देख दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब राजधानी में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड (community spread) शुरू हा गया है। वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बात करें यहा पर भी ओमिक्रॉन के पांच नए मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के 16 मामले हो चुके हैं। इनमें एक 5 पांच की बच्ची भी शामिल है जो यूके से लौटी थी।





बिहार में ओमिक्रॉन की दस्तक, पहला मरीज मिला
कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की अब बिहार (Bihar) में भी एंट्री हो गई है। पटना में एक 26 साल का युवक ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है. युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था। संक्रमित युवक पटना के किदवईपुरी इलाके का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक युवक दिल्ली में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए गया हुआ था। वहां से लौटने के बाद उसकी जांच कराई गई। जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। बाद में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई।

64 दिनों के बाद 16 हजार के पार गए दैनिक मामले
अब दैनिक कोरोना के मामलों की बात करें तो करीब 64 दिनों बाद 16,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं, जिससे भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गयी है। इससे पहले 30 सितंबर को 13,154 और 29 दिसंबर को 9,195 केस आए थे। वहीं इस दौरान 7,585 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई है और 220 मरीजों की जान गई है। आपको बता दें कि इससे पहले 27 अक्टूबर को 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,158 नए मामले सामने आए थे।

कुल मामले: 3,48,38,804
सक्रिय मामले: 91,361
कुल रिकवरी: 3,42,66,363
कुल मौतें: 4,81,080
कुल वैक्सीनेशन: 1,44,54,16,714

देश में ओवर आल रिकवरी रेट (overall recovery rate) की बात करें तो वर्तमान समय में 98.36 फीसदी है। वहीं, 0.89% पर साप्ताहिक सकारात्मकता दर पिछले 47 दिनों से 1% से कम बनी हुई है।’ आपको बता दें कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 16,764 नए मामले सामने आने और 220 मरीजों के जान गंवाने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या 4,81,080 पर पहुंच गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button