प्रमुख खबरें

देश में कोरोना: 24 घंटे में मिले 6,317 नए मरीज, 19 महीने बाद सबसे कम हुए सक्रिय मरीज

नई दिल्ली। देश में जहां एक तरफ कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो वहीं कोरोना के हर दिन मिलने वाले मामलों में तेजी से गिरावट आती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में 6,317 नए कोरोना मरीज सामने आए और 6,906 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं इस दौरान 318 मरीजों की जान भी गई है। हालांकि आज मिले आंकड़े कल के मुकाबले थोड़ा अधिक हैं।

आज मिले और ठीक हुए मरीजों के बाद फिलहाल देश में कोरोना वायरस (corona virus) के 78 हजार 190 ऐक्टिव केस हैं, जो पिछले 19 महीनों में सबसे कम हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में भी कोरोना के 6 हजार 906 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख एक हजार 966 तक पहुंच गया है।





ऐक्टिव केस (active case) देश में अब तक आए कुल मामलों का सिर्फ 0.22 फीसदी ही रह गया है। दैनिक संक्रमण दर भी बीते 79 दिनों से 2 फीसदी के नीचे बनी हुई है। वहीं टीकाकरण (vaccination) की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 57 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की खुराक दी गई। इसके बाद देश में टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 1,38,95,90,670 पहुंच गई है। वहीं अब तक देश में 34201966 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल मौतों की संख्या 478325 पहुंच गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button