प्रमुख खबरें

विशेषज्ञों ने किया सावधान: त्योहारों के समय पहले से ज्यादा रहना होगा सतर्क, भीड़ ला सकती है तीसरी लहर

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (Corona pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) से राहत भले ही मिल रही हो लेकिन तीसरी लहर (Third Wave) को रोकने के लिए अभी सावधान (Attention) रहने की जरूरत है। यह चेतावनी विशेषज्ञों (experts) ने दी है। विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाला समय त्यौहारों (festivals) का समय होगा, जिसके कारण भीड़ बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को पहले से ज्यादा सतर्कता दिखानी होगी। उन्होंने अपील की है त्योहार के दिनों में लोग अपने घर पर ही रहकर त्योहार मनाएं।

वहीं दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कहा है कि देश में अभी वर्तमान समय में कोरोना के मामलों की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन महीने देश में स्थिति अच्छी बनी रहे इसके लिहाज से कोरोना रोकथाम (corona prevention) वाली रणनीतियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि आने वाले दिनों में त्यौहारों के मौसम तथा उस दौरान कोविड (Covid) संबंधी तौर-तरीकों के पालन में आने वाली कमी, बड़े स्तर पर भीड़ का जुटना भी तीसरी लहर को लेकर निर्णायक कारक साबित हो सकते हैं।





बता दें कि महामारी पर शोध करने वाले एक वैज्ञानिक ने अगस्त में आशंका जताई थी कि यदि भारत में वायरस के मौजूदा स्वरूपों से अधिक संक्रामक कोई स्वरूप सितंबर तक सामने आता है तो अक्टूबर से नवंबर के बीच कोरोना की तीसरी लहर चरम पर हो सकती है और डेल्टा वैरिएंट कहर बरपा सकता है।

तीसरी लहर के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं त्योहार
वहीं टीकाकरण पर राष्ट्रीय तनकीकी सलाहकार समूह के कोविड-19 (Covid-19) कार्यसमूह के अध्यक्ष डा. एनके अरोड़ा (Dr. NK Arora) ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से तेजी से हो रहे टीकाकरण (vaccination) और कोरोना के किसी नए वैरिएंट के सामने नहीं आने के बाद हालात फिलहाल काबू में हैं। अब तीसरी लहर को लेकर सबसे बड़ा खतरा त्यौहारों के सीजन में होगा। अगर लोग त्यौहारों के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे, तो हालात फिर से बिगड़ सकते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button