ताज़ा ख़बर

केन्द्र की राज्यों को चिट्ठी: मरीजों की स्थिति बिगड़ने से पहले अस्पताल में कराएं भर्ती, बनाएं अस्थायी अस्पताल

नई दिल्ली। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण (corona infection) को लेकर सरकार अब सख्त हो रही है। साथ ही आने वाले समय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं (health services) को मजबूत करने के लिए कमर भी कस रही है। केंद्र ने राज्यों को देश में कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण के प्रसार की जांच करने के लिए एडवाइजरी जारी की। केंद्र ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर अस्पतालों में और बिस्तर जोड़ने, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को बढ़ाने के अलावा, राज्यों को सावधानी बरतने के लिए और अपनी आक्सीजन उपलब्धता (oxygen availability) की जांच करने के लिए भी कहा है।

सचिव राजेश भूषण ने अपने पत्र में लिखा है कि इससे आपात स्थिति में हल्के या सामान्य लक्षण वाले कोरोना मरीजों का वहां पर आसानी से उपचार संभव हो सकेगा। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि अस्थायी अस्पताल (temporary hospital) बनाने या स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए DRDO, CAIR के साथ निजी क्षेत्रों, निगमों और स्वंयसेवी संगठनों की मदद लें। उन्होंने आगे लिखा है कि दुनिया वर्तमान में Covid–19 मामलों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज कर रही है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले तीसरी लहर (Third Wave) की ओर इशारा कर रहे हैं।

केंद्र ने कहा है कि होम आइसोलेशन (home isolation) में रहने वाले मरीजों की निगरानी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाए। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहले से मौजूद कॉल सेंटर (Call center) या कंट्रोल रूम को सक्रिय किया जाए जिससे वे फोन के जरिए मरीजों के संपर्क में रहे। उनकी स्थिति बिगड़ने पर समय से अस्पताल में भर्ती कराया जाए। एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए जिससे आपात स्थिति में हालात न बिगड़ें।





बाल चिकित्सा मामलों पर भी रखें ध्यान
पत्र में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों और बाल चिकित्सा मामलों पर भी स्पष्ट ध्यान दिया जाना चाहिए। केंद्र ने कहा, राज्यों को राज्य में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में आवश्यक लॉजिस्टिक, आक्सीजन की उपलब्धता और दवाओं के बफर स्टॉक की उपलब्धता की नियमित रूप से समीक्षा करने की आवश्यकता है। केंद्र ने हाल ही में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अचानक मामलों की उछाल के मद्देनजर एक के बाद एक कई पत्र लिखे हैं।

बच्चों का टीकाकरण करवाने पंजीकरण जरूर करवाएं: मंडाविया
देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच किशोरों के टीकाकरण की तैयारियां तेज हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने ट्विटर पर कहा कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण पंजीकरण शुरू हो गया है। मैं बच्चों के अभिभावकों और परिवार के सदस्यों से निवेदन करता हूं कि वो बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए पंजीकरण कराएं। बच्चे सुरक्षित रहेंगे तभी देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। देशभर में अब तक 3,48,61,579 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसमें से 3,42,75,312 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 4,81,080 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कुछ खास बिंदुओं पर देना होगा ध्यान…

  • पारदर्शी व्यवस्था हो जिसके तहत लोगों को फोन के जरिए एम्बुलेंस और बिस्तर मुहैया हो सके।
  • कॉल सेंटर, जिला और राज्य स्तर पर पोर्टल और डैशबोर्ड इस व्यवस्था को कायम रख सकते हैं।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के साथ बच्चों पर ध्यान देने का भी निर्देश है।
  • कंटेनमेंट जोन निर्धारित किए जाएं, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर। संक्रमित के संपर्क में आने वालों को क्वारंटीन करें।
  • जिला स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के साथ दवा और अन्य संसाधनों का नियमित तौर पर मूल्यांकन हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button